ETV Bharat / state

जगदलपुर: लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी, कारोबारी समीर जैन गिरफ्तार - बिना मास्क खरीद-बिक्री पर कार्रवाई

जगदलपुर में निजी दुकान संचालक को लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Police detained shopkeeper
दुकान संचालक पर कार्रवाई
author img

By

Published : May 22, 2020, 8:25 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है. नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में जिले के जाने-माने व्यापारी समीर जैन को गिरफ्तार किया गया है. समीर जैन पर नियमों को लेकर लापरवाही करने का आरोप है. समीर जैन की समथिंग डिफरेंट नाम की दुकान है. यहां बिना मास्क के लोगों को खरीदारी करने देना उन्हें महंगा पड़ गया. बता दें कि छत्तीसगढ़ में रोज नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, लिहाजा प्रशासन सख्ती बरत रहा है. बिना मास्क के घूमने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें: मनेंद्रगढ़ नगर पालिका की पहल, मजदूरों के लिए चाय-नाश्ते का लगाया स्टॉल

पुलिस को निजी शॉप में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने दुकान संचालक समीर जैन के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दरसअल प्रशासन को सूचना मिली थी कि शहीद पार्क के सामने मौजूद समीर जैन अपनी दुकान में कुछ लोगों को बिना मास्क के खरीदारी करने दे रहे हैं, जबकि प्रशासन का सख्त निर्देश है कि बिना मास्क के लोग घर से बाहर नहीं निकलें.

दुकान संचालकों को भी निर्देश दिया गया है कि बिना मास्क के खरीदारी करने आए लोगों को सामान नहीं दिया जाए. संचालक समीर जैन ने लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी की. जिसके बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने दुकान संचालक समीर जैन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है. नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में जिले के जाने-माने व्यापारी समीर जैन को गिरफ्तार किया गया है. समीर जैन पर नियमों को लेकर लापरवाही करने का आरोप है. समीर जैन की समथिंग डिफरेंट नाम की दुकान है. यहां बिना मास्क के लोगों को खरीदारी करने देना उन्हें महंगा पड़ गया. बता दें कि छत्तीसगढ़ में रोज नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, लिहाजा प्रशासन सख्ती बरत रहा है. बिना मास्क के घूमने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें: मनेंद्रगढ़ नगर पालिका की पहल, मजदूरों के लिए चाय-नाश्ते का लगाया स्टॉल

पुलिस को निजी शॉप में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने दुकान संचालक समीर जैन के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दरसअल प्रशासन को सूचना मिली थी कि शहीद पार्क के सामने मौजूद समीर जैन अपनी दुकान में कुछ लोगों को बिना मास्क के खरीदारी करने दे रहे हैं, जबकि प्रशासन का सख्त निर्देश है कि बिना मास्क के लोग घर से बाहर नहीं निकलें.

दुकान संचालकों को भी निर्देश दिया गया है कि बिना मास्क के खरीदारी करने आए लोगों को सामान नहीं दिया जाए. संचालक समीर जैन ने लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी की. जिसके बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने दुकान संचालक समीर जैन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.