ETV Bharat / state

जगदलपुर : पुलिस ने सुलझाई साढ़े 17 लाख की लूट की गुत्थी, प्रार्थियों ने ही रची थी साजिश - accused

जशपुर में साढे़ 17 लाख रुपए की लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है. लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले मैनेजर और ड्राइवर ने ही अपने भाईयों के साथ मिलकर लूट की झूठी साजिश रची थी.

पुलिस ने सुलझाई साढ़े 17 लाख की लूट की गुत्थी, प्रार्थियों ने ही रची थी साजिश
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 10:59 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: नेशनल हाईवे 30 पर साढ़े 17 लाख रुपए की लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लूट की साजिश रचने वाले कोई और नहीं बल्कि खुद वी.एन.आर सीड्स का मैनेजर शुभम सिंह और गाड़ी का ड्राइवर राजेश सेठिया था.

पुलिस ने सुलझाई साढ़े 17 लाख की लूट की गुत्थी, प्रार्थियों ने ही रची थी साजिश

पुलिस ने बताया कि, 'आरोपी मैनेजर शुभम सिंह ने कोतवाली थाने में प्रार्थी बनकर लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, इसके बाद पुलिस ने मैनेजर शुभम सिंह और गाड़ी ड्राइवर राजेश से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें दोनों ने अपना जुर्म कबूलते हुए अपने अन्य दो साथियों के साथ साढ़े 17 लाख रुपए की लूट की झूठी साजिश रचने की बात कबूली.

मैनेजर और ड्राइवर ने बैंक से पैसे निकालकर लूट की कहानी रची

पुलिस के मुताबिक मोगरापाल निवासी वी.एन.आर सीड्स कंपनी के मालिक ने दो दिन पहले अपने मैनेजर शुभम सिंह और ड्राइवर राजेश को अपनी गाड़ी देकर मजदूरों को भुगतान करने के लिए जगदलपुर शहर के बैंक ऑफ बड़ौदा से साढ़े 17 लाख रुपए निकालकर लाने को कहा था, जिसके बाद मैनेजर और ड्राइवर ने बैंक से पैसे निकालकर लूट की कहानी रची और कोतवाली थाने में ये झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी.

ये बताई कहानीआरोपियों ने बताया क, 'नेशनल हाईवे 30 पर आसना चौक के आगे अज्ञात लोग हथियार के दम पर 17 लाख रुपए और गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गए'.

आरोपी खुद पहुंचे थाने
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मोबाइल लोकशन और सीसीटीवी के साथ ही नेशनल हाईवे पर मौजूद दुकानों के संचालकों से पतासाजी की, लेकिन लूट जैसी किसी वारदात की जानकारी नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने मैनेजर और ड्राइवर राजेश से सख्ती से पूछताछ की और आखिरकार दोनों ने लूट की साजिश रचने का जुर्म कबूल लिया.

भाईयों ने दिया वारदात में साथ
शुभम सिंह ने पुलिस को बताया कि, 'इस लूट की साजिश में शुभम के भाई रजत सिंह और ड्राइवर राजेश सेठिया के भाई छबि सेठिया ने उनका साथ दिया और दोनो नें साढ़े 17 लाख रुपए अपने पास रखे थे.

आरोपी हुए गिरफ्तार
आरोपियों ने पैसे की जरूरत होने की वजह से इस वारदात को अंजाम देने का बयान पुलिस को दिया है. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अपराधिक षड़यंत्र रचने और झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जगदलपुर: नेशनल हाईवे 30 पर साढ़े 17 लाख रुपए की लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लूट की साजिश रचने वाले कोई और नहीं बल्कि खुद वी.एन.आर सीड्स का मैनेजर शुभम सिंह और गाड़ी का ड्राइवर राजेश सेठिया था.

पुलिस ने सुलझाई साढ़े 17 लाख की लूट की गुत्थी, प्रार्थियों ने ही रची थी साजिश

पुलिस ने बताया कि, 'आरोपी मैनेजर शुभम सिंह ने कोतवाली थाने में प्रार्थी बनकर लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, इसके बाद पुलिस ने मैनेजर शुभम सिंह और गाड़ी ड्राइवर राजेश से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें दोनों ने अपना जुर्म कबूलते हुए अपने अन्य दो साथियों के साथ साढ़े 17 लाख रुपए की लूट की झूठी साजिश रचने की बात कबूली.

मैनेजर और ड्राइवर ने बैंक से पैसे निकालकर लूट की कहानी रची

पुलिस के मुताबिक मोगरापाल निवासी वी.एन.आर सीड्स कंपनी के मालिक ने दो दिन पहले अपने मैनेजर शुभम सिंह और ड्राइवर राजेश को अपनी गाड़ी देकर मजदूरों को भुगतान करने के लिए जगदलपुर शहर के बैंक ऑफ बड़ौदा से साढ़े 17 लाख रुपए निकालकर लाने को कहा था, जिसके बाद मैनेजर और ड्राइवर ने बैंक से पैसे निकालकर लूट की कहानी रची और कोतवाली थाने में ये झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी.

ये बताई कहानीआरोपियों ने बताया क, 'नेशनल हाईवे 30 पर आसना चौक के आगे अज्ञात लोग हथियार के दम पर 17 लाख रुपए और गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गए'.

आरोपी खुद पहुंचे थाने
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मोबाइल लोकशन और सीसीटीवी के साथ ही नेशनल हाईवे पर मौजूद दुकानों के संचालकों से पतासाजी की, लेकिन लूट जैसी किसी वारदात की जानकारी नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने मैनेजर और ड्राइवर राजेश से सख्ती से पूछताछ की और आखिरकार दोनों ने लूट की साजिश रचने का जुर्म कबूल लिया.

भाईयों ने दिया वारदात में साथ
शुभम सिंह ने पुलिस को बताया कि, 'इस लूट की साजिश में शुभम के भाई रजत सिंह और ड्राइवर राजेश सेठिया के भाई छबि सेठिया ने उनका साथ दिया और दोनो नें साढ़े 17 लाख रुपए अपने पास रखे थे.

आरोपी हुए गिरफ्तार
आरोपियों ने पैसे की जरूरत होने की वजह से इस वारदात को अंजाम देने का बयान पुलिस को दिया है. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अपराधिक षड़यंत्र रचने और झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Intro:जगदलपुर। नेशनल हाईवे 30 पर दो दिन पहले हुए साढे 17 लाख रू. की लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले मे चार लोगो को गिरफ्तार किया है, लूट की साजिश रचने वाले कोई औऱ नही बल्कि खुद व्ही.एन.आर शीड्स का मैनेजर शुभम सिंह और गाडी ड्रायवर राजेश सेठिया निकला। आरोपी मैनेजर  शुभम सिंह  ने  कोतवाली थाने मे प्रार्थी बनकर लूट की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस द्वारा मैनेजर शुभम सिंह और गाडी ड्रायवर राजेश से कडाई से पुछताछ करने पर दोनो ने ही अपना जुर्म कबूलते हुए अपने अन्य दो साथियों  के साथ साढे 17 लाख रू. गबन करने के उद्देश्य़ से लूट की झुठी साजिश रचने की बात कबूल की ।






Body:पुलिस के मुताबिक मोगरापाल निवासी व्ही.एन.आर शीड्स कंपनी के मालिक ने दो दिन पहले  अपने मैनेजर शुभम सिंह  और ड्रायवर राजेश को अपनी गाडी देकर मजदूरो को भुगतान करने के लिए जगदलपुर शहर के बैंक ऑफ बडौदा से साढे 17 लाख रू. निकालकर लाने को कहा था, जिसके बाद मैनेजर और ड्रायवर ने बैंक से पैसे निकालकर लूट की कहानी रची और कोतवाली थाने मे यह रिपोर्ट दर्ज कराई की काले रंग की स्कार्पियो वाहन मे सवार चार लोगो ने उन्हे नेशनल हाईवे 30 पर आसना चौक के आगे मदद के लिए हाथ दिखाया और रूमाल की आढ मे रखे हथियार से  बैग मे रखे साढे 17 लाख रू. लूटने के साथ उनकी वाहन की चाबी भी छिनकर ले गये। मैनेजर सुभम सिंह और ड्रायवर ने थाने पंहुचकर अपनी पूरी कहानी बताकर थाने मे लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिले मे पहली बार हुए इस तरह के लूट को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए इसकी छानबीन शुरू की और मोबाईल लोकशन व सीसीटीवी के साथ ही नेशनल हाईवे मे मौजुद दुकानो के संचालको से पतासाजी की लेकिन लूट जैसी कोई वारदात की जानकारी नही मिली। जिसके बाद पुलिस ने मैनेजर शुभम सिंह  और ड्रायवर राजेश से कडाई से पुछताछ की । और आखिरकार दोनो ने ही लूट की साजिश रचने की बात कहते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया।


Conclusion:शुभम सिंह ने पुलिस को बताया कि इस लूट की साजिश मे शुभम के भाई रजत सिंह, और ड्रायवर राजेश सेठिया के भाई छबि सेठिया ने उनका साथ दिया और दोनो ने गबन राशि साढे 17 लाख रू. अपने पास रखी थी। आरोपियो ने पैसे की जरूरत होने की वजह से इस वारदात को अंजाम देने का बयान पुलिस को दिया।  फिलहाल पुलिस ने चारो आरोपियो के खिलाफ अपराधिक षडयंत्र रचने और  झुठी रिपोर्ट दर्ज कराने के मामले मे रिपोर्ट दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।       
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.