बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पहले चरण में मतदान होना है. इसे लेकर हर एक राजनीतिक दल सक्रिय हैं. प्रशासन की ओर से भी निष्पक्ष मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाई जा रही है. इस कड़ी में गुरुवार को जगदलपुर में SVEEP ने मतदाता जागरूकता महारैली निकाली. इस महारैली को शहर के विभिन्न चौकों से शुरू किया गया. ये रैली चांदनी चौक में जाकर खत्म हुई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों के साथ ही स्थानीय लोगों ने निष्पक्ष मतदान के लिए महाशपथ ली.
लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली महारैली: इस बारे में बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि, "2023 के चुनाव में बस्तर जिले के अंतर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों में मतदान की प्रक्रिया होगी. इसे ध्यान में रखते हुए स्वीप महारैली का आयोजन किया गया. शहर के अलग अलग क्षेत्रों में अलग-अलग समुदाय के लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. महारैली के माध्यम से लोगों के वोटिंग के लिए जागरूक किया जा रहा है. जिले में इस बार शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है. इस प्रक्रिया में जिला प्रशासन भी अपनी सहभागिता निभा रहा है."
पुलिस प्रशासन अलर्ट: वहीं, इस महारैली के बारे में बस्तर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि, "मतदान को लेकर बस्तर पुलिस एक्टिव है. सुरक्षा के लिहाज से सभी क्षेत्रों में जवानों को तैनात किया गया है. ताकि बस्तर के मतदाता निर्भीक हो मतदान केंद्र पहुंचे और वोट करें. इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों में ऑपरेशन चलाया जा रहा है. साथ ही जिले को मिले अतिरिक्त बल की ओर से सड़को पर, सीमावर्ती इलाके में, चौक चौराहों पर मार्च निकाला जा रहा है."
बता दें कि बस्तर में पहले चरण के चुनाव के दिन ही मतदान होना है. 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान है. इसे लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. प्रशासन का लक्ष्य निष्पक्ष चुनाव के साथ ही शत प्रतिशत मतदान है.