जगदलपुर : जिले में जलभराव से परेशान वार्डवासियों ने अपनी मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया. लगभग 2 घंटे के जाम की वजह से आवागमन प्रभावित रहा. इसके बाद SDM को मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे SDM ने वार्डवासियों को वार्ड का मुआयना कर जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया. जिसके बाद हालात सामान्य हुए.
बताया जा रहा है कि रमैया वॉर्ड दलपत सागर से सटे होने के कारण बारिश के समय शहर का पूरा पानी इस वार्ड में आता है. निगम की लापरवाही की वजह से ड्रेनेज व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. इस वार्ड में मौजूद लगभग 200 से 250 घरों में बारिश के कारण पानी भर जाता है.
छत पर खड़े होकर वार्डवासी ने गुजारी रात
शुक्रवार रात हुई तेज बारिश की वजह से सड़कों पर भरा बारिश का पानी रमैया वार्ड में आ गया, जिससे वार्डवासियों ने घर के छत पर खड़े होकर रात गुजारी. इसके बाद शनिवार की सुबह प्रशासन को अपनी समस्या से अवगत कराने के लिए माता मंदिर मुख्य मार्ग पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया.
पानी के निकासी की कर रहे मांग
मामले को लेकर वार्डवासियों ने कहा कि 'महापौर और जिला प्रशासन के अधिकारियों से लंबे समय से नाली निर्माण करने के साथ-साथ पानी की निकासी की स्थायी मांग की जा रही है, क्योंकि यह वार्ड दलपत सागर से सटा हुआ है और निगम ने लापरवाही बरतते हुए ऊंचाई में बंड का निर्माण कर दिया है, जिसकी वजह से दलपत सागर का बैक वाटर और शहर का गंदा पानी वॉर्डवासियों के घरों में आ रहा है.
सरकार कर रही समस्या को नजरअंदाज
वार्डवासियों ने कहा कि 'कई बार बंड तोड़ने की मांग की गई है, लेकिन शासन-प्रशासन उनकी इस समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं. जिस वजह से उन्हें चक्का जाम करना पड़ा.