ETV Bharat / state

जगदलपुर : जलभराव से परेशान वार्डवासियों ने किया चक्काजाम - जगदलपुर न्यूज

जगदलपुर में बारिश की वजह से सड़कों पर पानी जमा हो जा रहा है, जिससे वार्डवासी को आने-जाने में कॉफी परेशानी हो रही है.

जलभराव से परेशान वार्डवासी
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 10:30 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : जिले में जलभराव से परेशान वार्डवासियों ने अपनी मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया. लगभग 2 घंटे के जाम की वजह से आवागमन प्रभावित रहा. इसके बाद SDM को मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे SDM ने वार्डवासियों को वार्ड का मुआयना कर जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया. जिसके बाद हालात सामान्य हुए.

जलभराव से परेशान वार्डवासियों ने किया चक्का जाम

बताया जा रहा है कि रमैया वॉर्ड दलपत सागर से सटे होने के कारण बारिश के समय शहर का पूरा पानी इस वार्ड में आता है. निगम की लापरवाही की वजह से ड्रेनेज व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. इस वार्ड में मौजूद लगभग 200 से 250 घरों में बारिश के कारण पानी भर जाता है.

छत पर खड़े होकर वार्डवासी ने गुजारी रात
शुक्रवार रात हुई तेज बारिश की वजह से सड़कों पर भरा बारिश का पानी रमैया वार्ड में आ गया, जिससे वार्डवासियों ने घर के छत पर खड़े होकर रात गुजारी. इसके बाद शनिवार की सुबह प्रशासन को अपनी समस्या से अवगत कराने के लिए माता मंदिर मुख्य मार्ग पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया.

पानी के निकासी की कर रहे मांग
मामले को लेकर वार्डवासियों ने कहा कि 'महापौर और जिला प्रशासन के अधिकारियों से लंबे समय से नाली निर्माण करने के साथ-साथ पानी की निकासी की स्थायी मांग की जा रही है, क्योंकि यह वार्ड दलपत सागर से सटा हुआ है और निगम ने लापरवाही बरतते हुए ऊंचाई में बंड का निर्माण कर दिया है, जिसकी वजह से दलपत सागर का बैक वाटर और शहर का गंदा पानी वॉर्डवासियों के घरों में आ रहा है.

सरकार कर रही समस्या को नजरअंदाज
वार्डवासियों ने कहा कि 'कई बार बंड तोड़ने की मांग की गई है, लेकिन शासन-प्रशासन उनकी इस समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं. जिस वजह से उन्हें चक्का जाम करना पड़ा.

जगदलपुर : जिले में जलभराव से परेशान वार्डवासियों ने अपनी मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया. लगभग 2 घंटे के जाम की वजह से आवागमन प्रभावित रहा. इसके बाद SDM को मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे SDM ने वार्डवासियों को वार्ड का मुआयना कर जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया. जिसके बाद हालात सामान्य हुए.

जलभराव से परेशान वार्डवासियों ने किया चक्का जाम

बताया जा रहा है कि रमैया वॉर्ड दलपत सागर से सटे होने के कारण बारिश के समय शहर का पूरा पानी इस वार्ड में आता है. निगम की लापरवाही की वजह से ड्रेनेज व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. इस वार्ड में मौजूद लगभग 200 से 250 घरों में बारिश के कारण पानी भर जाता है.

छत पर खड़े होकर वार्डवासी ने गुजारी रात
शुक्रवार रात हुई तेज बारिश की वजह से सड़कों पर भरा बारिश का पानी रमैया वार्ड में आ गया, जिससे वार्डवासियों ने घर के छत पर खड़े होकर रात गुजारी. इसके बाद शनिवार की सुबह प्रशासन को अपनी समस्या से अवगत कराने के लिए माता मंदिर मुख्य मार्ग पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया.

पानी के निकासी की कर रहे मांग
मामले को लेकर वार्डवासियों ने कहा कि 'महापौर और जिला प्रशासन के अधिकारियों से लंबे समय से नाली निर्माण करने के साथ-साथ पानी की निकासी की स्थायी मांग की जा रही है, क्योंकि यह वार्ड दलपत सागर से सटा हुआ है और निगम ने लापरवाही बरतते हुए ऊंचाई में बंड का निर्माण कर दिया है, जिसकी वजह से दलपत सागर का बैक वाटर और शहर का गंदा पानी वॉर्डवासियों के घरों में आ रहा है.

सरकार कर रही समस्या को नजरअंदाज
वार्डवासियों ने कहा कि 'कई बार बंड तोड़ने की मांग की गई है, लेकिन शासन-प्रशासन उनकी इस समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं. जिस वजह से उन्हें चक्का जाम करना पड़ा.

Intro:जगदलपुर। लंबे समय से बारिश के बाद होने वाले जलभराव की मार झेल रहे शहर के रमैया वार्ड वासियों ने अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर आज चक्का जाम किया ।सड़क पर उतरे वार्ड वासियों द्वारा लगभग 2 घंटे तक किये चक्का जाम से आवागमन प्रभावित रहा। दलपत सागर पर बने बंड तोड़ने की मांग को लेकर वार्ड वासी सड़क पर डटे रहे ।जिसके बाद मौके पर पहुंचे बस्तर एसडीएम के आश्वासन के बाद ही मार्ग बहाल हो पाया। और एसडीएम ने वार्ड का मुआयना कर जल्द ही इसका समाधान निकालने वार्ड वासियों को आश्वासन दिया।





Body:दरअसल रमैया वार्ड दलपत सागर से लगा हुआ होने की वजह से बारिश के समय शहर का पूरा पानी इस वार्ड में आता है लंबे समय से निगम की लापरवाही से इस वार्ड में ड्रेनेज व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाने से इस वार्ड में मौजूद लगभग 200 से ढाई सौ घरों में पानी भर जाता है। देर रात भी हुए तेज बारिश की वजह से सड़कों पर भरा लबालब बारिश का पानी रमैया वार्ड में आ गया जिससे आलम यह हुआ कि पूरे वार्ड वासी रात भर अपने घर के छतों में खड़े होकर रात काटी। जिसके बाद प्रशासन को अपनी समस्या से अवगत कराने माता मंदिर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया। वार्ड वासियों ने कहा कि शहर के महापौर से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से लंबे समय से वार्ड में अधूरे पड़े नाली निर्माण करने के साथ पानी की निकासी की स्थायी मांग की जा रही है। चूंकि यह वार्ड दलपत सागर से भी लगा हुआ है और निगम ने बेतरतीब तरीके से यहां के निकासी में लापरवाही बरतते हुए ऊंचाई में बंड का निर्माण कर दिया है जिसके वजह से दलपत सागर का बैक वाटर और शहर का गंदा पानी उनके घरों में आ रहा है ।वार्ड वासियों ने कहा कि कई बार बंड तोड़ने की मांग की गई है। लेकिन शासन-प्रशासन उनके इन समस्या को नजरअंदाज कर रहा है जिस वजह से उन्हें चक्का जाम करना पड़ा।




Conclusion:इधर वार्ड वासियों द्वारा चक्का जाम करने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बस्तर एसडीएम ने और पुलिस की टीम ने वार्ड वासियों को आश्वासन दिया । जिसके बाद चक्का जाम बहाल हो पाया वही बस्तर एसडीएम ने वार्ड वासियों के साथ रमैया वार्ड का मुआयना किया। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन निकासी के लिए जल्द से जल्द कुछ प्रयास कर रहा है। इसके अलावा उन्होंने खुद माना कि शहर में ड्रेनेज व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा ने की वजह से यह हालात पैदा हुए हैं। हालांकि उन्होंने बंड तोड़ने के सवाल पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। लेकिन जल्द ही वार्डवासियों को निकासी की समस्या से समाधान दिलाने की बात कही ।
बाईट1-अनिल मिश्रा, वार्डवासी
बाईट2-निधि, ठाकुर, वार्डवासी
बाईट3-जीएस मरकाम, बस्तर एसडीएम
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.