जगदलपुर: बस्तर जिले में एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. जिस तरह से प्रदेश के बाकी जिलों में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जगदलपुर शहर भी इसकी चपेट में तेजी से आ रहा है. पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों की बात की जाए तो लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शहरवासी भी कोरोना के प्रकोप को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. ETV भारत ने शहर के मुख्य बाजारों, चौक चौराहों और व्यापारिक संस्थानों का रिएलटी चेक किया. जहां पर कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए सारे नियमों की लोग धज्जियां उड़ाते दिखे. न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही मास्क का उपयोग किया जा रहा है. जिससे एक बार फिर जगदलपुर में कोरोना का खतरा बढ़ गया है.
पिछले हफ्ते भर की बात की जाए तो 40 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज जिले में मिले हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. लेकिन इसके बावजूद शहर में कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का पालन होता नहीं दिख रहा है. लोग न ही मास्क पहनने को लेकर जागरूक हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.
व्यापारियों में जागरूकता की कमी
शहर के व्यापारिक संस्थानों में भी कोरोना के नियमों का कोई पालन नहीं किया जा रहा है. सब्जी मंडी में भी लोग कोरोना से बेखौफ होकर खरीदारी कर रहे हैं. न ही मंडी के व्यापारी मास्क का उपयोग कर रहे हैं और न ही लोग खरीददारी के दौरान मास्क पहन रहे हैं. यही नहीं शहर में ज्यादातर दुकानों और निजी संस्थानों में मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है. नी ही मास्क के उपयोगिता को बताने के लिए जिला प्रशासन किसी तरह से कोई प्रचार प्रसार कर रहा है. हालांकि समय-समय पर जिला प्रशासन के अधिकारी बैठक लेकर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए नियम बनाए जाने के साथ आदेशित करते हैं. लेकिन धरातल पर इस आदेश का पालन होता दिखाई नहीं देता.
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आज बैठक लेंगे CM भूपेश
नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार का कहना है कि टास्क फोर्स की बैठक में निगम प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ विभाग की 6 टीम बनाई गई है. ये टीम मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से जुर्माना वसूल रही है. दुकानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी जा रही है. लेकिन रिएलटी चेक के दौरान ETV भारत की टीम को कहीं भी प्रशासन की इस कार्रवाई का असर नहीं दिखा. ना ही मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से कोई जुर्माना वसूला जा रहा है, न ही सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए व्यापारिक संस्थानों को समझाइश दी जा रही है.
कलेक्टर ने कही जुर्माना वसुलने की बात
बस्तर कलेक्टर रजत बंसल खुद मानते हैं कि प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. बस्तर में भी सख्ती बरतने की जरूरत है. हालांकि उनका भी कहना है कि लगातार प्रशासन की टीम मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से जुर्माना वसूल रही है. उन्हें समझाइश भी दी जा रही है. लेकिन प्रशासन की ढिलाई से इसका पालन शहर में किसी भी इलाके में नहीं होता दिखाई दे रहा है.