ETV Bharat / state

राशन कार्ड नवीनीकरण शिविर में अव्यवस्था, आधी-अधूरी तैयारी के साथ आनन-फानन में लगाया कैंप

राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए प्रसाशन ने आनन-फानन में शिविर लगा दिया है. प्रशासन की आधी अधूरी तैयारी के कारण यहां आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे लोग खासा नाराज हैं.

शिविर में मौजूद हितग्राही
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 11:17 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों राशन कार्ड नवीनीकरण का काम चल रहा है. इसके लिए शिविर लगाकर पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण किया जा रहा है, लेकिन कई जगह आधी-अधूरी तैयारी के साथ शिविर लगाने से यहां आने वाले हितग्राहियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

राशन कार्ड नवीनीकरण शिविर में पसरा अव्यवस्था का आलम

राशन कार्ड नवीनीकरण शिविर में अव्यवस्था का नया मामला जगदलपुर में सामने आया है. यहां राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म की जांच और उसे जमा कराने के लिए हितग्राहियों को शिविर में दो से तीन दिन का समय लग रहा है. नये राशन कार्ड के लिए आधार कार्ड बनवाने में भी महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

15 से 29 जुलाई तक शिविर

छत्तीसगढ़ सरकार ने राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए 15 जुलाई से 29 जुलाई तक का समय सीमा तय किया है. इसके लिए जिले में शिविर लगाया जा रहा है. शिविर में कर्मचारियों की कमी और हितग्राहियों की संख्या ज्यादा होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार शिविर में देरी को लेकर विवाद की स्थिति बन जाती है.

फोटो बदलने के लिए नवीनीकरण

शिविर में अव्यवस्था और ज्यादा समय लगने के मामले बीजेपी नेता संजय पांडेय ने इसे ढकोसला बताते हुए सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी का आरोप है कि सरकार बेवजह सिर्फ अपना फोटो लगाने के लिए राशन कार्ड बदल रही है.

समय सीमा बढ़ाने की मांग

इधर, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल का कहना है कि राशनकार्ड नवीनीकरण में हो रही परेशानी को देखते हुए वे सरकार से समय सीमा बढ़ाने की मांग करेंगे. विपक्ष के आरोपों पर बघेल ने कहा कि पहले की सरकारों ने पीडीएस में जमकर भ्रष्टाचार किया है, जिसे सही करने के लिए फिर से कार्ड का नवीनीकरण किया जा रहा है.

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों राशन कार्ड नवीनीकरण का काम चल रहा है. इसके लिए शिविर लगाकर पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण किया जा रहा है, लेकिन कई जगह आधी-अधूरी तैयारी के साथ शिविर लगाने से यहां आने वाले हितग्राहियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

राशन कार्ड नवीनीकरण शिविर में पसरा अव्यवस्था का आलम

राशन कार्ड नवीनीकरण शिविर में अव्यवस्था का नया मामला जगदलपुर में सामने आया है. यहां राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म की जांच और उसे जमा कराने के लिए हितग्राहियों को शिविर में दो से तीन दिन का समय लग रहा है. नये राशन कार्ड के लिए आधार कार्ड बनवाने में भी महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

15 से 29 जुलाई तक शिविर

छत्तीसगढ़ सरकार ने राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए 15 जुलाई से 29 जुलाई तक का समय सीमा तय किया है. इसके लिए जिले में शिविर लगाया जा रहा है. शिविर में कर्मचारियों की कमी और हितग्राहियों की संख्या ज्यादा होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार शिविर में देरी को लेकर विवाद की स्थिति बन जाती है.

फोटो बदलने के लिए नवीनीकरण

शिविर में अव्यवस्था और ज्यादा समय लगने के मामले बीजेपी नेता संजय पांडेय ने इसे ढकोसला बताते हुए सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी का आरोप है कि सरकार बेवजह सिर्फ अपना फोटो लगाने के लिए राशन कार्ड बदल रही है.

समय सीमा बढ़ाने की मांग

इधर, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल का कहना है कि राशनकार्ड नवीनीकरण में हो रही परेशानी को देखते हुए वे सरकार से समय सीमा बढ़ाने की मांग करेंगे. विपक्ष के आरोपों पर बघेल ने कहा कि पहले की सरकारों ने पीडीएस में जमकर भ्रष्टाचार किया है, जिसे सही करने के लिए फिर से कार्ड का नवीनीकरण किया जा रहा है.

Intro:जगदलपुर।शहर मे इन दिनो बीपीएल राशन कार्डों के नवीनीकरण के लिए शिविरो मे पहुंचने वाली महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक राशन कार्ड के आवेदन फॉर्म की जांच और उसे जमा कराने के लिए महिलाओं को शिविर में दो से तीन तक का समय लग रहा है। खासतौर पर उन महिलाओं को ज्यादा परेशानी हो रही है जिनके छोटे बच्चे हैं। इस दौरान उनके बच्चों को भी परेशान होना पड़ रहा है। नये राशन कार्ड के लिए सबसे महत्वपूर्ण आधार कार्ड बनवाने मे भी महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।





Body:दरअसल राज्य सरकार ने बीपीएल राशन कार्डो के नवीनीकरण के लिए 15 जुलाई से 29  जुलाई तक समय सीमा तय किया है, जिला प्रशासन द्वारा आधे अधूरे तैयारियों के बीच राशन कार्ड लेकर शिविरों मे पंहुचने वाली महिलाओं को अव्यवस्था का सामना करना पड रहा है,शिविरों मे कम कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने की वजह से बडी संख्या मे पंहुचने वाले महिलाओ औऱ कर्मचारियो के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है।साथ ही एक राशन कार्ड के आवेदन फॉर्म की जांच और उसे जमा करने मे महिलाओं को दो से तीन दिन का समय लग रहा है। सबसे बुरा हाल कार्ड के नवीनीकरण के लिए आवश्यक आधार कार्ड बनवाने वालो का है। नये आधार कार्ड बनवाने और उसमे हुए गलतियों का सुधारने लोगो को सप्ताह भर से आधार कार्ड सेंटर के चक्कर लगाने पड रहे है।


Conclusion:इन अव्यवस्थांओं के आलम के बीच महिलाओ ने राशन कार्ड नवीनीकरण की समय सीमा बढाने की गुहार शासन से लगायी है। इधर विपक्ष ने भी राज्य सरकार के इस राशनकार्ड नवीनीकरण को ढकोसला बताया है, भाजपा  नेता संजय पाण्डे ने नवीनीकरण के नाम पर राशनकार्डो मे मुख्यमंत्री का फोटो लगाने आम लोगो को जबरन परेशान करने का आरोप लगाया है, संजय पाण्डे का कहना है कि नवीनीकरण के नाम पर लोगो को राज्य सरकार जबरन परेशान करने मे तुली हुई है, औऱ शासन के आधे अधूरे तैयारी के बीच लोगो का भारी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड रहा है। इधर बस्तर के विधायक व बस्तर विकास  प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कहा कि लोगो को राशनकार्ड नवीनीकरण मे हो रही दिक्कतों को देखते हुए वे शासन से समय सीमा बढाने की मांग करेंगे वही विपक्ष के आरोपो पर विधायक ने कहा कि पिछली सरकार द्वारा पीडीएस प्रणाली मे जमकर भ्रष्टाचार किया गया था,जिसे सरकार नवीनीकरण के माध्यम से व्यवस्था सुधारने का काम कर रही है।    

बाईट1-श्यामवती,
बाईट2- जयमती,
बाईट3- संजय पाण्डे, भाजपा नेता
बाईट4- लखेश्वर बघेल, विधायक बस्तर
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.