ETV Bharat / state

बस्तर में जापानी बुखार की प्रकोप, एक बच्चे की मौत, 12 पॉजिटिव - जगदलपुर

जगदलपुर में जापानी बुखार का कहर जारी है. नए साल में अब तक 12 से अधिक बच्चे इसकी चपेट में आ चुके हैं वहीं एक की मौत भी हुई है. लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट जारी किया है.

Outbreak of Japanese fever in Bastar
बस्तर में जापानी बुखार का प्रकोप
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 2:26 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: बस्तर में जापानी बुखार का कहर जारी है. जापानी बुखार से पीड़ित बच्चे लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं. तोकापाल, बस्तर और बकावंड ब्लॉक के बाद अब भानपूरी से भी जापानी बुखार के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए साल में अब तक 12 से अधिक बच्चे जापानी बुखार से पॉजिटिव पाए गए हैं और दो दिन पहले ही एक 7 साल के बच्चे की जापानी बुखार से मौत हुई है.

बस्तर में जापानी बुखार का प्रकोप

खासकर ग्रामीण अंचलों में जापानी बुखार तेजी से फैल रहा है. 3 से 12 साल के बच्चे इसके चपेट में आ रहे हैं. जिले में लगातार जापानी बुखार से पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन ने स्वास्थ्य अमले को अर्लट कर दिया है.

जापानी बुखार से पीड़ित 5 बच्चों का इलाज जारी
डीमरापाल अस्पताल के शिशु विशेषज्ञ डॉ. डी.आर मंडावी ने जानकारी देते हुए बताया कि 'वर्तमान में जापनी बुखार से पॉजिटिव 5 बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जबकि 6 से अधिक बच्चे जापानी बुखार के लक्षण गए हैं. बच्चों के बल्ड सैंपल जांच के लिए भेजी गई है. मोरठपाल के एक कन्या आश्रम की 12 साल की छात्रा भी जापानी बुखार से पॉजिटिव पाई गई है. जबकि दो दिन पहले ही भानपूरी के कदमगुड़ापारा के रहने वाले एक 7 साल के मासूम की जापानी बुखार से मौत हो गई है'.

हाईअलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग
इसके अलावा जगदलपुर शहर से भी जापानी बुखार पीड़ित एक मरीज मिली थी, जिसका इलाज करने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. शिशु विशेषज्ञ ने बताया कि 'जलीय पक्षी, सुअर और डेंगू के मच्छर से जापानी बुखार फैलता है और खासकर कम उम्र के बच्चों को अपने चपेट में लेती है. अगर इस बीमारी से पीड़ित मरीज को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाए तो उसकी जान भी जा सकती है.'

जगदलपुर: बस्तर में जापानी बुखार का कहर जारी है. जापानी बुखार से पीड़ित बच्चे लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं. तोकापाल, बस्तर और बकावंड ब्लॉक के बाद अब भानपूरी से भी जापानी बुखार के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए साल में अब तक 12 से अधिक बच्चे जापानी बुखार से पॉजिटिव पाए गए हैं और दो दिन पहले ही एक 7 साल के बच्चे की जापानी बुखार से मौत हुई है.

बस्तर में जापानी बुखार का प्रकोप

खासकर ग्रामीण अंचलों में जापानी बुखार तेजी से फैल रहा है. 3 से 12 साल के बच्चे इसके चपेट में आ रहे हैं. जिले में लगातार जापानी बुखार से पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन ने स्वास्थ्य अमले को अर्लट कर दिया है.

जापानी बुखार से पीड़ित 5 बच्चों का इलाज जारी
डीमरापाल अस्पताल के शिशु विशेषज्ञ डॉ. डी.आर मंडावी ने जानकारी देते हुए बताया कि 'वर्तमान में जापनी बुखार से पॉजिटिव 5 बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जबकि 6 से अधिक बच्चे जापानी बुखार के लक्षण गए हैं. बच्चों के बल्ड सैंपल जांच के लिए भेजी गई है. मोरठपाल के एक कन्या आश्रम की 12 साल की छात्रा भी जापानी बुखार से पॉजिटिव पाई गई है. जबकि दो दिन पहले ही भानपूरी के कदमगुड़ापारा के रहने वाले एक 7 साल के मासूम की जापानी बुखार से मौत हो गई है'.

हाईअलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग
इसके अलावा जगदलपुर शहर से भी जापानी बुखार पीड़ित एक मरीज मिली थी, जिसका इलाज करने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. शिशु विशेषज्ञ ने बताया कि 'जलीय पक्षी, सुअर और डेंगू के मच्छर से जापानी बुखार फैलता है और खासकर कम उम्र के बच्चों को अपने चपेट में लेती है. अगर इस बीमारी से पीड़ित मरीज को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाए तो उसकी जान भी जा सकती है.'

Intro:जगदलपुर। बस्तर मे जापानी बुखार का कहर जारी है, लगातार जापानी बुखार से पीडित बच्चे अस्पताल पंहुच रहे है, तोकापाल, बस्तर और बकावण्ड ब्लॉक के बाद अब भानपूरी से भी जापानी बुखार के  पॉजिटिव मरीज मिले है, नये साल मे अब तक 1 दर्जन से अधिक बच्चे जापानी बुखार से पॉजिटिव पाये गये है और दो दिन पहले ही एक 7 साल की बच्चे की जापानी बुखार से मौत हो गई है। खासकर ग्रामीणो  अंचलो मे  जेई का प्रकोप लगातार बढते जा रहा है और 3 से 12 वर्ष के बच्चे इसके चपेट मे आ रहे है। जिले मे लगातार जापानी बुखार से पॉजिटिव मरीजो के मिलने के बाद प्रशासन ने स्वास्थ अमला को अर्लट कर दिया है।





Body:डीमरापाल अस्पताल के शिशु विशेषज्ञ डॉ डी.आर मण्डावी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान मे जापनी बुखार से पॉजिटिव अस्पताल मे 5 बच्चो का ईलाज चल रहा है। जबकि 6 से अधिक बच्चे जापानी बुखार के सस्पेक्टेड पाये गये है जिनके बल्ड सैंपल जांच के लिए भेजी गई है। भर्ती होने वाले मरीजो मे ग्राम सरगीपाल के तीन बच्चे जो कि एक परिवार है, इसके अलावा परोदा के एक औऱ बडे मोरठपाल के एक कन्या आश्रम की 12 साल की छात्रा भी जेई से पॉजिटिव पायी गयी है, जबकि दो दिन पूर्व ही भानपूरी के कदमगुडापारा के रहने वाले एक 7 साल के मासूम की जेई से मौत हो गई है।


Conclusion:इसके अलावा जगदलपुर शहर से भी एक जेई की एक पॉजिटिव मरीज मिली थी जिसका उपचार करने के बाद उसे डीस्चार्ज कर दिया गया। शिशु विशेषज्ञ ने बताया कि जलीय पक्षी, सुअर और डेंगु के मच्छर से जेई जैसी वायरल फैलती है और खासकर कम उम्र के बच्चो को अपने चपेट मे लेती है और अगर इससे पॉजिटिव मरीज को सही समय पर ईलाज नही मिल पाये तो उसकी जान जा सकती है। इधर जिले मे लगातार मिल रहे जेई से पॉजिटिव मरीज को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने हाई अर्लट जारी कर देने की बात कही है।     

बाईट1- डॉ. डी.आर मण्डावी, शिशु विशेषज्ञ 


Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.