जगदलपुर: बस्तर में लगातार जापानी बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिसके तहत प्रशासन ने जिले में स्वास्थ्य विभाग को अर्लट कर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य शिविर लगाने का आदेश दिया है. इन स्वास्थ्य शिविर में लोगों को हेल्थ चेकअप की सुविधा प्रदान की जा रही है.
तोकापाल ब्लॉक के राजुर गांव में भी स्वास्थ परीक्षण के दौरान 3 मरीजों में जापानी बुखार के लक्षण पाये गए हैं. तीनो मरीजो को जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.
कलेक्टर ने की ग्रामीणों से अपील
बस्तर कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य शिविर लगातार बुखार से पीड़ित मरीजों को स्वास्थ परीक्षण करने को कहा गया है. जिसके तहत तोकापाल ब्लॉक के राजुर ग्राम में परीक्षण के दौरान 33 ग्रामीण बुखार से पीड़ित पाए गए. जिनमें 3 बच्चों में जापानी बुखार के लक्षण मिले. इन बच्चों में 4 साल के मासूम के साथ 13 साल का छात्र और 10 साल की छात्रा शामिल है. जिनका इलाज डिमरापाल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत सामान्य है.
पढ़ें- बच्चों पर मंडरा रहा है जापानी बुखार का खतरा, 1 साल के भीतर 6 की मौत
कलेक्टर ने ग्रामीणों को बुखार होने पर सिरहा गुनिया और देशी इलाज से दूर रहने की सलाह दी है. और उप स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पताल में इलाज कराने की अपील की है.