जगदलपुर: बस्तर में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से तेजी से पांव पसारने लगा है. इसे देखते हुए प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है. त्योहारों में मिली छूट के बाद निगम प्रशासन ने शहर के संस्थानों के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं. शहर में संचालित अधिकतर व्यापारिक प्रतिष्ठानें अब शनिवार को बंद रहेंगी. त्योहारों के कारण व्यापारियों को गुमास्ता एक्ट में छूट मिली थी, उसे अब वापस ले लिया गया है.
बताया जा रहा है कि त्योहारों को देखते हुए व्यापारियों को सप्ताह में सातों दिन दुकान खोलनें की छूट दी गई थी, लेकिन एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण फैसले को वापस ले लिया गया है. जगदलपुर में कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. अब ऐसे में स्वास्थ्य विभाग समेत प्रशासन सख्त नजर आ रहा है.
जगदलपुर: शहर के 3 वार्डों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन
गुमास्ता एक्ट का पालन करना अनिवार्य
निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने कहा कि अब व्यापारियों को अनिवार्य रूप से गुमास्ता एक्ट का पालन करना होगा. इसके अंतर्गत निर्धारित दिन शनिवार या रविवार जो भी दिन निर्धारित हो उस दिन व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों को नियमानुसार बंद रखेंगे. प्रशासन के नियमों का उलंघन करने पर व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बस्तर में 3 गुना बढ़ाई गई कोरोना टेस्टिंग की क्षमता, टीम बनाकर हो रहा सर्वे
बाजार में 4 व्यापारियों पर निगम ने की कार्रवाई
जगदलपुर नगर निगम ने 2 दिन पहले गुमास्ता एक्ट के तहत व्यापारियों को आदेश जारी किया था, लेकिन इस आदेश का पालन ना होता देख सुबह निगम अमला ने शहर के मुख्य बाजार में तीन से चार व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की है. निगम के कार्रवाई के बाद व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को शनिवार को बंद कर दी है.
SPECIAL: मौत के 7 दिन बाद अंतिम संस्कार करने को मजबूर परिवार
बस्तर में फिर बेकाबू हो रहा कोरोना
बस्तर में दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्यौहारों के सम्पन्न होने के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमण का डर बन गया है. इसे लेकर निगम और जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. इसके अलावा अब कोरोना जांच बढ़ाए जाने से लगातार 30 से 40 कोरोना संक्रमित मरीज जिले में सामने आ रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर जिला प्रशासन शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए सख्त हो गया है.