ETV Bharat / state

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गायब मिले कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल और बस्तर एसपी दीपक झा समेत जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने जिले के सीमा पर लगे अंतरराज्यीय जांच नाका का आकस्मिक निरीक्षण किया. जांच चौकियों से नदारद अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

Order for action on employees
गायब मिले कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 9:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर जिले के सीमावर्ती ओडिशा राज्य से आने वाले धान की अवैध परिवहन को रोकने के लिए पुलिस मुस्तैद है. देर रात बस्तर के कलेक्टर रजत बंसल और बस्तर एसपी दीपक झा समेत जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने जिले के सीमा पर लगे अंतरराज्यीय जांच नाका का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान इस टीम ने धनपूंजी रेलवे क्रॉसिंग के पास चौकावाड़ा और भेजापदर जांच चौकियों का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चौकियों में तैनात कुछ अधिकारी कर्मचारियों के अनुपस्थित पाए जाने पर बस्तर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए इन जांच चौकियों से नदारद अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया.

निरीक्षण के दौरान गायब मिले कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश

अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश

हर साल सीमावर्ती राज्य ओडिशा से बड़ी मात्रा में बस्तर जिले के धान खरीदी केंद्रों में धान खपाने की शिकायत मिलती रही है, लेकिन इस बार राज्य शासन के आदेश अनुसार जिला प्रशासन की टीम इस अवैध परिवहन को रोकने के लिए कमर कस ली है. इसके लिए खुद कलेक्टर और एसपी ने अंतरराज्यीय जांच नाक का दौरा करने रात में ही निकल गए. इन जांच नाका और खरीदी केंद्रों में नाइट ड्यूटी में अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश एसडीएम को दिए.

पढ़ें-गरियाबंद में प्रशासन सख्त, धान का अवैध परिवहन रोकने के लिए की 35 नाकेबंदी

ईमानदारी से ड्यूटी करने के निर्देश

बस्तर कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि जांच चौकियों में तैनात अधिकारी कर्मचारी किसी भी स्थिति में अनुपस्थित नहीं रहना चाहिए. उन्होंने सभी जांच चौकियों में आवश्यकता के अनुसार पुलिस और होमगार्ड के जवानों की भी तैनाती करने के भी निर्देश दिए. कलेक्टर ने ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली और अपनी ड्यूटी अवधि में पूरे समय में मौजूद रहकर पूरी सजगता और ईमानदारी के साथ अपने ड्यूटी का निर्वाहन करने को कहा है. कलेक्टर ने अधिकारी कर्मचारियों को अवैध परिवहन को रोकने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद रहने को भी कहा और लापरवाही बरतने पर कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी है.

जगदलपुर: बस्तर जिले के सीमावर्ती ओडिशा राज्य से आने वाले धान की अवैध परिवहन को रोकने के लिए पुलिस मुस्तैद है. देर रात बस्तर के कलेक्टर रजत बंसल और बस्तर एसपी दीपक झा समेत जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने जिले के सीमा पर लगे अंतरराज्यीय जांच नाका का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान इस टीम ने धनपूंजी रेलवे क्रॉसिंग के पास चौकावाड़ा और भेजापदर जांच चौकियों का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चौकियों में तैनात कुछ अधिकारी कर्मचारियों के अनुपस्थित पाए जाने पर बस्तर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए इन जांच चौकियों से नदारद अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया.

निरीक्षण के दौरान गायब मिले कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश

अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश

हर साल सीमावर्ती राज्य ओडिशा से बड़ी मात्रा में बस्तर जिले के धान खरीदी केंद्रों में धान खपाने की शिकायत मिलती रही है, लेकिन इस बार राज्य शासन के आदेश अनुसार जिला प्रशासन की टीम इस अवैध परिवहन को रोकने के लिए कमर कस ली है. इसके लिए खुद कलेक्टर और एसपी ने अंतरराज्यीय जांच नाक का दौरा करने रात में ही निकल गए. इन जांच नाका और खरीदी केंद्रों में नाइट ड्यूटी में अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश एसडीएम को दिए.

पढ़ें-गरियाबंद में प्रशासन सख्त, धान का अवैध परिवहन रोकने के लिए की 35 नाकेबंदी

ईमानदारी से ड्यूटी करने के निर्देश

बस्तर कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि जांच चौकियों में तैनात अधिकारी कर्मचारी किसी भी स्थिति में अनुपस्थित नहीं रहना चाहिए. उन्होंने सभी जांच चौकियों में आवश्यकता के अनुसार पुलिस और होमगार्ड के जवानों की भी तैनाती करने के भी निर्देश दिए. कलेक्टर ने ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली और अपनी ड्यूटी अवधि में पूरे समय में मौजूद रहकर पूरी सजगता और ईमानदारी के साथ अपने ड्यूटी का निर्वाहन करने को कहा है. कलेक्टर ने अधिकारी कर्मचारियों को अवैध परिवहन को रोकने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद रहने को भी कहा और लापरवाही बरतने पर कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.