जगदलपुर : इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों ने धरमपुरा रोड में काटे जाने वाले पेड़ों को बचाने के लिए मुहिम छेड़ दी है. धरमपुरा रोड के चौड़ीकरण का काम हो रहा है. इस कारण रोड के किनारे लगे पेड़ों को काटा जा रहा है. लोगों ने पेड़ काटने का विरोध जताया है. विरोध स्वरूप पेड़ों में तख्तियों को बांध दिया है.
सड़क चौड़ीकरण के लिए पेड़ों की बलि
अभियान से जुड़े लोगों का मानना है कि सड़क चौड़ीकरण के लिए पेड़ों को नहीं काटना चाहिए. इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों ने बताया कि धरमपुरा मार्ग पर मौजूद 15 पेड़ों को काट दिया गया है. लोगों का कहना है कि इन हरे-भरे पेड़ों से यातायात प्रभावित नहीं हो रहा है. बावजूद विभाग के जिम्मेदार इन पेड़ों को काट रहे हैं.
पढ़ें- जगदलपुर: अधर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम
आधा किलोमीटर रोड के लिए काटे जाएंगे 70 पेड़
उनका ये भी कहना है कि धरमपुरा में महज आधा किलो मीटर में 70 से अधिक पेड़ों को काटने की प्लानिंग की जा रही है. इन पेड़ों को काटने की वजह हादसों को बताया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पेड़ों को काटने के बदले इनके पास रेडियम लाइट वाले सूचना बोर्ड लगवा दिए जाए तो इन्हें काटने से बचाया जा सकता है.