जगदलपुर: बस्तर में एक और कोरोना संक्रमित शख्स मिला है. इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी आरके चतुर्वेदी ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज जगदलपुर ब्लॉक के कुम्हारावण्ड क्वॉरेंटाइन सेंटर से मिला है. युवक बस्तर के दरभा ब्लॉक का रहने वाला है जो वाहन चलाने का काम करता है.
बताया जा रहा है, संक्रमित शख्स दो दिन पहले ही रेड जोन तमिलनाडु से लौटा है. वहां से वापस आने के बाद युवक का कोरोना टेस्ट किया गया था. जिसकी RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बस्तर में कोरोना से संक्रमित एक और मरीज मिला है. जिले में चार संक्रमितों में से एक मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि एक मरीज की मौत हो गई है और वर्तमान में दो लोगों का इलाज जारी है. फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मिले शख्स को क्वॉरेंटाइन सेंटर से डिमरापाल के कोविड-19 वार्ड में रेफर कर दिया गया है.
आंकड़ा पहुंचा 1100 के करीब
छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोरोना के 104 पॉजिटिव मामले आए हैं. इसके साथ ही राहत की बात ये भी है पहले से भर्ती 27 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में कुल एक्टिव केसेज 858 है. कुल संक्रमितों की संख्या 1 हजार 197 तक पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मौत हुई है. एम्स रायपुर में महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. छत्तीसगढ़ में कोरोना से यह पांचवीं मौत है.
ITBP का एक जवान कोरोना पॉजिटिव
राजनांदगांव में ITBP का एक जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. नक्सली मोर्चे पर पदस्थ आईटीबीपी का जवान लखनऊ से लौटा है. उसे सोमनी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. फिलहाल जवान को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.