जगदलपुर: बस्तर में कांग्रेस का अंतर्कलह गहराने लगा है. AICC के मेंबर और कांग्रेस के स्थानीय नेता सामु कश्यप पर अवैध वसूली के आरोप के बाद जिला कांग्रेस कमेटी 2 धड़े में बंट गई है. एक धड़ा आरोपों को बेबुनियाद बता रहा है, तो वहीं दूसरा धड़ा आरोप के आधार पर सामु कश्यप को निष्कासित किए जाने की मांग पर अड़ा हुआ है.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू बघेल ने व्यक्तिगत लड़ाई में नेता सामु कश्यप की छवि धूमिल करने की साजिश रचने की बात कही है. साथ ही दूसरे धड़ों के लोग जो सामु कश्यप के खिलाफ निष्कासित किए जाने की मांग को लेकर धरनं पर बैठे हुए हैं, उनकी शिकायत जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से की गई है.
क्या है मामला
बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रो में कांग्रेस कार्यकर्ता अपने ही नेता सामु कश्यप से नाराज होकर धरने पर बैठ गए हैं. कांग्रेस के पुराने और दिग्गज माने जाने वाले सामु कश्यप को पार्टी से निकाले जाने की मांग की जा रही है. जिससे बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी में हड़कंप मच गया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने सामु कश्यप पर गंभीर आरोप लगाए हैं. काकरवाड़ा गांव में पिछले 10 दिनों से कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता सामू कश्यप को निष्कासित करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. मारपीट और अवैध वसूली के आरोप भी सामु पर लगाए गए हैं.
पढ़ें: कांग्रेस में अंतर्कलह, दिग्गज नेता सामु कश्यप को पार्टी से निकालने की मांग
AICC मेम्बर सामु कश्यप का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू बघेल ने समर्थन किया है. साथ ही समर्थकों ने उन पर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. काकरवाड़ा गांव के सरपंच धनसिंह नायक का कहना है कि राशन दुकान संचालक कांग्रेसी कार्यकर्ता भी है और उसने सरकारी राशन दुकान में हेराफेरी कर लगभग 1 लाख 52 हजार रुपए की राशि का गबन किया है. जब इसकी जांच की गई तो यह बात सामने आई. जिसके बाद पंचों ने फैसला किया और संचालक को हटा दिया. बौखलाए राशन दुकान संचालक ने सामु कश्यप के साथ मारपीट भी की. गांव के सरपंच की मानें तो राशन दुकान संचालक कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठकर सामु कश्यप पर अवैध वसूली के झूठे आरोप लगा रहे हैं.