ETV Bharat / state

बस्तर में नाइट हेलीपैड तैयार: सुरक्षा बलों को नक्सल ऑपरेशन में मिलेगी मदद

बस्तर में करीब ग्यारह नाइट हेलीपैड बनकर तैयार हो गया है. ऐसे हेलीपैड के बनने से नक्सल इलाकों में अब रात के दौरान भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन करने में मदद मिलेगी. सुरक्षा बलों के लिए यह सुविधा काफी सहायक सिद्ध होगी.

Night landing helipad completed in Naxal areas of Basta
बस्तर में नाइट हेलीपैड तैयार
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 8:14 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में 11 नाइट लैंडिंग हेलीपैड का निर्माण पूरा हो गया है. नाइट हेलीपैड बन जाने से धुर नक्सल प्रभावित इलाकों की कनेक्टिविटी मजबूत करने में मदद मिलेगी. यहां नाइट हेलीपैड की मांग कई वर्षों से की जा रही थी. रात में नक्सल ऑपरेशन के तहत परिवहन करने में काफी दिक्कत होती थी. नक्सली मुठभेड़ के समय सुरक्षाबलों के जवानों को रात में ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की नाइट लैंडिंग नहीं हो पाती थी. अब नाइट हेलीपैड बन जाने से सुरक्षाबलों को काफी सहूलियत मिलेगी.

बस्तर में नाइट हेलीपैड तैयार

बस्तर में 11 हेलीपैड बनकर तैयार
बस्तर संभाग के अति नक्सल प्रभावित इलाकों में 11 नाइट लैंडिंग हेलीपैड पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से बनाए गए हैं. इन हेलीपैड के निर्माण में करीब चार करोड़ रुपये की लागत आई है. एक हेलीपैड का काम प्रगति पर है. इसके अलावा तीन और हेलीपैड बनाने के लिए जमीन तलाशी जा रही है. गौरतलब है कि बस्तर संभाग में कुल 18 नाइट लैंडिंग हेलीपैड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. हालांकि तीन हेलीपैड के कार्यों को रद्द कर दिया गया है.

District Strike Force in Bastar: नक्सलवाद के खात्मे के लिए बस्तर में होगा डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स का गठन

नाइट हेलीपैड से सुरक्षाबलों के जवानों को मिलेगी मदद

नक्सल प्रभावित इलाकों में जब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होती है तब घायल जवानों को इलाज के लिए ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.घायल जवानों को नक्सल प्रभावित इलाकों से निकाल कर अस्पताल पहुंचाने में सुरक्षा बलों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में समय पर घायल जवान अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. ऐसे में नक्सल प्रभावित इलाकों में नाइट लैंडिंग सुविधा वाले हेलीपैड सुरक्षाबलों के जवानों के लिए काफी कारगर साबित होंगे. पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बलों के आलावा जिला प्रशासन को अंदरूनी क्षेत्रों में होने वाले काम काजों में भी इन नाइट लैंडिंग हेलीपैड का सीधा फायदा मिलेगा.

जगदलपुर: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में 11 नाइट लैंडिंग हेलीपैड का निर्माण पूरा हो गया है. नाइट हेलीपैड बन जाने से धुर नक्सल प्रभावित इलाकों की कनेक्टिविटी मजबूत करने में मदद मिलेगी. यहां नाइट हेलीपैड की मांग कई वर्षों से की जा रही थी. रात में नक्सल ऑपरेशन के तहत परिवहन करने में काफी दिक्कत होती थी. नक्सली मुठभेड़ के समय सुरक्षाबलों के जवानों को रात में ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की नाइट लैंडिंग नहीं हो पाती थी. अब नाइट हेलीपैड बन जाने से सुरक्षाबलों को काफी सहूलियत मिलेगी.

बस्तर में नाइट हेलीपैड तैयार

बस्तर में 11 हेलीपैड बनकर तैयार
बस्तर संभाग के अति नक्सल प्रभावित इलाकों में 11 नाइट लैंडिंग हेलीपैड पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से बनाए गए हैं. इन हेलीपैड के निर्माण में करीब चार करोड़ रुपये की लागत आई है. एक हेलीपैड का काम प्रगति पर है. इसके अलावा तीन और हेलीपैड बनाने के लिए जमीन तलाशी जा रही है. गौरतलब है कि बस्तर संभाग में कुल 18 नाइट लैंडिंग हेलीपैड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. हालांकि तीन हेलीपैड के कार्यों को रद्द कर दिया गया है.

District Strike Force in Bastar: नक्सलवाद के खात्मे के लिए बस्तर में होगा डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स का गठन

नाइट हेलीपैड से सुरक्षाबलों के जवानों को मिलेगी मदद

नक्सल प्रभावित इलाकों में जब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होती है तब घायल जवानों को इलाज के लिए ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.घायल जवानों को नक्सल प्रभावित इलाकों से निकाल कर अस्पताल पहुंचाने में सुरक्षा बलों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में समय पर घायल जवान अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. ऐसे में नक्सल प्रभावित इलाकों में नाइट लैंडिंग सुविधा वाले हेलीपैड सुरक्षाबलों के जवानों के लिए काफी कारगर साबित होंगे. पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बलों के आलावा जिला प्रशासन को अंदरूनी क्षेत्रों में होने वाले काम काजों में भी इन नाइट लैंडिंग हेलीपैड का सीधा फायदा मिलेगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.