जगदलपुर : प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव और बस्तर के दो सीटों पर उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी आज जगदलपुर पहुंचे. शहर के वीर सावरकर भवन में भाजपा के सभी विंग के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली.
बैठक से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में 6 जुलाई से शुरू होने वाली भाजपा की नवीन सदस्यता अभियान में भाजपा संगठन में 20 प्रतिशत सदस्यता और बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए भाजपा के सभी पदाधिकारियों को आमजनों से जुडकर भाजपा की नीतियों और विचारधारों का प्रचार करते हुए पार्टी से लोगों को जोड़ने का सतत अभियान चलाने को कहा गया है.
read more: आओ स्कूल चलें: 'कलेक्टर पापा' की नेक सलाह, स्कूलं शरणं गच्छामि
सदस्यता बढ़ाने के लिए एक निश्चित लक्ष्य
साथ ही वर्तमान सभी पदाधिकारियों को भी सदस्यता बढ़ाने के लिए एक निश्चित लक्ष्य दिया गया है, जिसे निर्धारित समय सीमा में पूरा करना है. माना जा रहा है कि प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रर्दशन को लेकर यह सारी कवायद की जा रही है. हालांकि बस्तर के परिपेक्ष्य में देखे, तो यहां पर दंतेवाड़ा और चित्रकोट विधानसभा में उपचुनाव नजदीक है, उसको लेकर भी भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. यही वजह है कि भाजपा ने अभी से बस्तर में बड़ी बैठकों का दौर शुरू कर दिया है.