जगदलपुर: नक्सलवाद छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी समस्या है. सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं. लेकिन नक्सली अब भी बस्तर के ग्रामीणों को बरगलाने में लगे हुए हैं. बस्तर में नक्सलियों ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें नक्सली ग्रामीणों को पुलिस के खिलाफ भड़काते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नक्सलियों के कार्यक्रमों में भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है. नक्सली ग्रामीणों को अपने साथ लाने के लिए भड़का रहे हैं. वीडियो में नक्सली पुलिस की वर्दी पहने हुए हैं. नाटक के जरिए नक्सली गांववालों को बरगलाने की कोशिश करते दिख रहे हैं.
हाल के कुछ महीनों में भारी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. जिसमें कई कुख्यात और इनामी नक्सली शामिल हैं. जिसे पुलिस प्रशासन की बड़ी कामयाबी के रूप में भी देखा जा रहा था. लेकिन इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों के मौजूद होने और कार्यक्रम में ग्रामीणों के भारी भीड़ वाले इस वीडियो ने एक बार फिर नक्सल समस्या पर सोचने को मजबूर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों का यह वीडियो हाल ही में मनाए गए शहीदी सप्ताह के दौरान का बताया जा रहा है.
पढ़ें: नक्सलियोंं ने जारी किया मिनपा मुठभेड़ का वीडियो, किए कई दावे
इस वीडियो में क्या है खास ?
नकसलियों के नाट्य चेतना मंडली के जारी इस वीडियो में नक्सली शासन और लोकतंत्र के खिलाफ लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते दिख रहे हैं. नक्सली आदिवासियों की एक बड़ी भीड़ को अपने खेमे में आने के लिए बरगला रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे भी इस कार्यक्रम में नजर आ रहे हैं. बता दें नक्सली पुलिस की वर्दी में दिख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक फिलहाल पूरे बस्तर संभाग में ऐसी दर्जनों नक्सलियों की नाट्य मंडली सक्रिय है.
पढ़ें: VIDEO: नक्सलियों ने जारी किया ट्रेनिंग का वीडियो, पहली बार नाम लिखा और चेहरा दिखाया
बता दें नक्सली समय-समय पर पर्चे फेकते हैं. पेड़ों पर अपने संगठन के बैनर लगाते हैं. इससे पहले नक्सलियों ने झीरम घाटी हमले की बरसी के दिन भी वीडियो जारी किया था. नक्सली समय-समय पर ऑडियो भी जारी करते हैं. बडे़ नक्सल लीडर रमन्ना के मौत की पुष्टि के लिए भी नक्सलियों ने ऑडियो जारी किया था. इसके अलावा हाल के महीनों में नक्सलियों ने 21 मार्च को हुए मिनपा हमले का वीडियो जारी किया था. बस्तर के दरभा डिवीजन के नक्सलियों ने ट्रेनिंग करते हुए वीडियो जारी किया था. वीडियो में पहली बार चेहरे और नाम भी दिखाए गए थे.