बस्तर: सुकमा जिले के मिनपा में हुए नक्सली हमले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में बड़ी संख्या में वर्दीधारी नक्सली मारे गए एक नक्सली के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते दिखा रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि घने जंगलों के बीच नक्सलियों की रैली में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष नक्सली शामिल हो रहे हैं. बस्तर आईजी ने वीडियो को लेकर कहा है कि नक्सली समय-समय पर अपने संगठन की मौजूदगी दिखाने के लिए वीडियो और तस्वीरें वायरल करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि पस्त होते हौसले के बाद नक्सलियों ने ये वीडियो जारी किया है.
सुकमा जिले के मिनपा इलाके में 21 मार्च 2020 को नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जवानों को निशाना बनाया था. इस हमले में 12 डीआरजी और 5 एसटीएफ के जवान शहीद हो गए थे. नक्सलियों ने जवानों से 16 हथियार भी लूट लिए थे. नक्सलियों ने इस मुठभेड़ में 3 साथियों के मारे जाने की बात स्वीकार की थी. साथी नक्सलियों के अंतिम संस्कार का अब नक्सलियों ने वीडियो जारी किया है.
मिनपा मुठभेड़:बस्तर आईजी ने किया 23 नक्सलियों के मारे जाने का खुलासा
आईजी ने की वीडियो की पुष्टि
बस्तर आईजी ने वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मिनपा हमले के बाद का वीडियो है. नक्सलियों ने अपने बटालियन नंबर 1 के मारे गए तीन साथियों का विधिवत अंतिम संस्कार किया है. बस्तर आईजी का कहना है कि इस मुठभेड़ में और भी नक्सली मारे गए थे. उनका अंतिम संस्कार अलग-अलग स्थानों में किया गया. नक्सलियों ने उनकी जानकारी भी साझा नहीं की है. आईजी ने कहा कि नक्सली समय-समय पर अपने संगठन की मौजूदगी दिखाने वीडियो और तस्वीरें वायरल करते रहते हैं.