बस्तर: नक्सली लगातार बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बस्तर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 8 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. घटना बस्तर के मालेवाही इलाके की है. हालांकि किसी मजदूर या अन्य व्यक्ति को इस दौरान नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.
सूत्रों के अनुसार मालेवाही थाना क्षेत्र के कचेनार में सड़क निर्माण का काम चल रहा है. नक्सलियों ने इसी इलाके के वाहनों को निशाना बनाया है. नक्सलियों ने काम से वापस लौट रहे कर्मचारियों को रोका था. इसके बाद करीब 8 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है. फिलहाल इस घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
नक्सलियों ने की बीच बाजार उप सरपंच की हत्या, महिला को भी लगी गोली
पहले भी हुई ऐसी घटनाएं
नक्सली निर्माण कार्यों में लगे वाहनों को अक्सर निशाना बनाते हैं. फिलहाल नक्सली बस्तर संभाग के कई जिलों में अलग-अलग गंभीर घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं. इससे पहले भी कई निजी और सरकारी वाहनों को आग लगा चुके हैं. मंगलवार को नक्सलियों ने धमतरी में एक युवक और नारायणपुर में बीच बाजार उपसरपंच की हत्या की है. नारायणपुर की घटना के दौरान एक ग्रामीण महिला को भी गोली लगी है.
- 17 दिसंबर को नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे 6 वाहनों को आग लगाया.
- 17 जनवरी को गद्दा मल्ली के पास नक्सलियों ने देर रात कई जगह सड़कों को नुक्सान पहुंचाया है. साथ ही कई जगह वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
- 31 जनवरी को नारायणपुर में नक्सलियों ने पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. तीन बंदूकधारी नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया.
- 9 फरवरी को दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. वाहन रेल लाइन के दोहरीकरण के कार्य में लगे हुए थे.