जगदलपुर: लॉकडाउन के समय नक्सलियों ने माड़ डिवीजन में पर्चा जारी किया है. नक्सलियों ने इस बीमारी को मानव निर्मित और पर्यावरण से छेड़छाड़ की वजह से होना बताया है.
नक्सलियों ने ग्रामीणों से अपील कि है कि सर्दी-खांसी और बुखार होने पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से संपर्क करें. क्षेत्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ही नक्सलियों ने आने की अनुमति दी है.
साथ ही सरकार से आदिवासियों को मुफ्त में मास्क देने और सभी ब्लॉक में जांच की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की है.