जगदलपुर: नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सचिव रमन्ना की हार्ट अटैक से मौत की खबर को बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने पुष्टि कर दी है. 9 दिसंबर को ईटीवी भारत ने रमन्ना की हार्ट अटैक से मौत की खबर दी थी. इसके बाद आज बस्तर आईजी ने रमन्ना की मौत की पुष्टि कर दी है. आईजी ने बताया कि पुलिस की जांच और नक्सली प्रवक्ता विकल्प के ऑडियो वायरल होने के बाद रमन्ना की मौत होने की पुष्टि होती है.
बासागुड़ा में किया गया है अंतिम संस्कार
बस्तर आईजी ने बताया कि बस्तर पुलिस को बीते 7 दिसंबर को रमन्ना की हार्ट अटैक से मौत की खबर मिली थी. इसके बाद पुलिस पिछले तीन-चार दिनों से इसकी तस्दीक में लगी हुई थी. बाद में पुलिस को सूचना मिली कि बीजापुर जिले के पामेड़ और बासागुड़ा इलाके में रमन्ना का अंतिम संस्कार किया गया है. इस इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की भी सूचना मिली है. इसी दौरान गुरुवार देर शाम नक्सल प्रवक्ता विकल्प ने एक ऑडियो जारी कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि रमन्ना की मौत हो गई है.
40 से ज्यादा बड़े वारदातों को दे चुका है अंजाम
आईजी ने बताया कि रमन्ना की मौत से नक्सली संगठन को बहुत बड़ा झटका लगा है. रमन्ना 1982 से तत्कालीन मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश की सीमा में सक्रिय था. रमन्ना आंध्र प्रदेश के भद्राचलम से एक छोटे नक्सली दलम की शुरुआत की थी, इसके बाद धीरे-धीरे रमन्ना ने मध्य प्रदेश के दक्षिण क्षेत्र में अपना पैठ बनाया और बड़े पैमाने पर नक्सली दलम का गठन किया. रमन्ना तेलंगाना, उड़ीसा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में सक्रिय होकर 40 से अधिक बड़े नक्सली वारदातों को अंजाम दे चुका है.
नक्सलियों के हर मूवमेंट पर है पुलिस की नजर
रमन्ना को ताड़मेटला कांड का मास्टरमाइंड भी कहा जाता है. इसके अलावा दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाने में हुई आगजनी, हथियारों की लूट और ओडिशा के एक थाना में हथियार लूटने जैसे कई बड़े वारदातों को रमन्ना ने अंजाम दिया है. आईजी ने बताया कि पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि अंतिम संस्कार के दौरान रमन्ना की पत्नी सावित्री और उसके बेटे रंजीत की भी वहां मौजूदगी की सूचना है. हालांकि पुलिस सुरक्षा के लिहाज से अभी उस इलाके में किसी तरह की ऑपरेशन नहीं चला रही है, लेकिन नक्सलियों के हर मूवमेंट पर नजर रखी हुई है.
रमन्ना की पत्नी भी है सक्रिय
आईजी ने बताया कि रमन्ना ईनामी नक्सली था और उस पर 1 करोड़ से अधिक का इनाम घोषित था. जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस ने 40 लाख, महाराष्ट्र पुलिस ने 60 लाख, तेलंगाना पुलिस ने 25 लाख और ओडिशा पुलिस ने 12 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. चारों ही राज्यों से कुल 1 करोड़ 37 लाख रुपये का इनाम रमन्ना पर घोषित था. बस्तर आईजी ने कहा है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि रमन्ना की मौत से बस्तर में नक्सली संगठन पूरी तरह से कमजोर पड़ा है. चूंकि रमन्ना की पत्नी किश्टाराम एरिया कमेटी की मेंबर है और उसका बेटा रंजीत भी पामेड़ जनमालिशिया का कमांडर है. ऐसे में पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरते हुए नक्सलियों के हर मूवमेंट पर नजर बनाए रखी है.