ETV Bharat / state

बस्तर के इस संगीतकार को मिला यूट्यूब गोल्डन प्ले बटन अवॉर्ड

बस्तर के संगीतकार हरजीत सिंह पप्पू को यूट्यूब ने गोल्डल प्ले बटन अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस मौके पर हरजीत सिंह पप्पू ने बस्तर के कलाकारों को उचित प्लेटफॉर्म देने की मांग की है.

Golden Play Button Award in YouTube
यूट्यूब में गोल्डन प्ले बटन अवॉर्ड
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 11:49 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर: कीबोर्ड वाद्ययंत्र में अपने हांथो की कलाबाजियां दिखाते हुए देश दुनिया का मन मोह लेने वाले हरजीत सिंह पप्पू बस्तर में एक म्यूजिक ऑर्केस्ट्रा चलाते (Musician of Bastar got Golden Play Button Award in YouTube) हैं. इनका खानदानी काम भी गाना बजाना ही है. इसी को और अधिक आगे बढ़ाने के लिए और अपनी प्रतिभा को उभारने के लिए हरजीत सिंह पप्पू ने यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाया और इसमें अपना हुनर दिखाया. जिसे यूट्यूब के दर्शकों ने काफी सराहा है. यही कारण है कि आज हरजीत सिंह पप्पू के यूट्यूब चैनल में 1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. जिसे देखते हुए यूट्यूब ने उन्हें गोल्डन प्ले बटन अवॉर्ड से नवाजा है.

बस्तर के हरजीत सिंह पप्पू: हरजीत सिंह पप्पू बताते हैं कि "बस्तर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. लगातार बस्तरवासी अपनी प्रतिभाओं की वजह से देश-विदेश में नाम कमाते आए हैं. लेकिन बस्तरवासियों को वैसा प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि यह पुरस्कार उन्हें ही नहीं बल्कि पूरे बस्तर को गौरवान्वित महसूस करता है.

संगीतकार हरजीत सिंह पप्पू

यह भी पढ़ें: बस्तर में कहां बना 11 हजार मीटर लंबी चुनरी यात्रा का वर्ल्ड रिकॉर्ड ?

उनका चैनल 109 देशों में देखा जाता है: हरजीत सिंह पप्पू कहते हैं, "उन्होंने साल 2019 में अपना यूट्यूब चैनल बनाया था. पहला वीडियो भी उन्होंने 2019 में ही शेयर किया था. आज उनके यूट्यूब चैनल को 3 वर्ष पूरे हो चुके हैं. उनके चैनल में करीब 18 करोड़ व्यूअर्स हैं. लगभग 10 लाख 41 हजार सब्सक्राइबर्स हैं. प्रति महीना 45-50 लाख व्यूज चैनल में देखा जाता है. उनके चैनल को भारत के अलावा 109 देशों में देखा जाता है." हरजीत सिंह पप्पू ने संगीत की दिशा में पिछड़ा इलाका कहे जाने वाले बस्तर में आने वाले दिनों में सर्व सुविधा युक्त संगीत एकेडमी खोलने की बात कहीं है. जिसमें सभी प्रकार के वाद्य यंत्र का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा बस्तर के प्रतिभाओं को उभारने का काम भी करने के लिए बाहर से संगीत शिक्षक भी बस्तर में बुलाए जाएंगे. ताकि बस्तरवासियों को वह सुविधा मिल पाए. अपनी प्रतिभा को लेकर बस्तर वासी देश विदेश तक पहुंच सके.

बस्तर: कीबोर्ड वाद्ययंत्र में अपने हांथो की कलाबाजियां दिखाते हुए देश दुनिया का मन मोह लेने वाले हरजीत सिंह पप्पू बस्तर में एक म्यूजिक ऑर्केस्ट्रा चलाते (Musician of Bastar got Golden Play Button Award in YouTube) हैं. इनका खानदानी काम भी गाना बजाना ही है. इसी को और अधिक आगे बढ़ाने के लिए और अपनी प्रतिभा को उभारने के लिए हरजीत सिंह पप्पू ने यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाया और इसमें अपना हुनर दिखाया. जिसे यूट्यूब के दर्शकों ने काफी सराहा है. यही कारण है कि आज हरजीत सिंह पप्पू के यूट्यूब चैनल में 1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. जिसे देखते हुए यूट्यूब ने उन्हें गोल्डन प्ले बटन अवॉर्ड से नवाजा है.

बस्तर के हरजीत सिंह पप्पू: हरजीत सिंह पप्पू बताते हैं कि "बस्तर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. लगातार बस्तरवासी अपनी प्रतिभाओं की वजह से देश-विदेश में नाम कमाते आए हैं. लेकिन बस्तरवासियों को वैसा प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि यह पुरस्कार उन्हें ही नहीं बल्कि पूरे बस्तर को गौरवान्वित महसूस करता है.

संगीतकार हरजीत सिंह पप्पू

यह भी पढ़ें: बस्तर में कहां बना 11 हजार मीटर लंबी चुनरी यात्रा का वर्ल्ड रिकॉर्ड ?

उनका चैनल 109 देशों में देखा जाता है: हरजीत सिंह पप्पू कहते हैं, "उन्होंने साल 2019 में अपना यूट्यूब चैनल बनाया था. पहला वीडियो भी उन्होंने 2019 में ही शेयर किया था. आज उनके यूट्यूब चैनल को 3 वर्ष पूरे हो चुके हैं. उनके चैनल में करीब 18 करोड़ व्यूअर्स हैं. लगभग 10 लाख 41 हजार सब्सक्राइबर्स हैं. प्रति महीना 45-50 लाख व्यूज चैनल में देखा जाता है. उनके चैनल को भारत के अलावा 109 देशों में देखा जाता है." हरजीत सिंह पप्पू ने संगीत की दिशा में पिछड़ा इलाका कहे जाने वाले बस्तर में आने वाले दिनों में सर्व सुविधा युक्त संगीत एकेडमी खोलने की बात कहीं है. जिसमें सभी प्रकार के वाद्य यंत्र का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा बस्तर के प्रतिभाओं को उभारने का काम भी करने के लिए बाहर से संगीत शिक्षक भी बस्तर में बुलाए जाएंगे. ताकि बस्तरवासियों को वह सुविधा मिल पाए. अपनी प्रतिभा को लेकर बस्तर वासी देश विदेश तक पहुंच सके.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.