ETV Bharat / state

जगदलपुर: नगर निगम का मिशन जीरो कोरोना अभियान, कोविड को हराने का है प्लान !

जगदलपुर में जीरो कोरोना अभियान नगर निगम की ओर से चलाया जा रहा है. शहर के 48 वार्डों में निगम अमला कंटेनमेंट जोन बनाकर वहां रहने वाले लोगों की कोरोना जांच कर रहा है.

run Mission Zero Corona Campaign
मिशन जीरो कोरोना अभियान
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 9:33 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: शहर में निगम प्रशासन मिशन जीरो कोरोना अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत शहर के सभी वार्डों को एक-एक दिन के लिए कंटेनमेंट जोन बनाकर वार्ड वासियों की कोरोना जांच की जा रही है. संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्ति को होम आइसोलेशन करने के साथ अस्पताल भी रेफर किया जा रहा है. दरअसल इस अभियान के तहत शहर के 48 वार्डों में निगम अमला कंटेनमेंट जोन बनाकर वहां रहने वाले लोगों की कोरोना जांच कर रहा है. अभियान एक हफ्ते से जारी है. अब तक इस अभियान के तहत 1 हजार से अधिक लोगों का कोरोना जांच किया जा चुका है. इनमें से कुछ ही लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

मिशन जीरो कोरोना अभियान

पढ़े: कोरोना वैक्सीन की पहली प्राथमिकता से बच्चों को किया गया बाहर, जानिए वजह

निगम आयुक्त का कहना है कि त्योहार के सीजन के बाद और बस्तर में बढ़ते ठंड के मौसम को लेकर कोरोना महामारी फैलने का डर बना हुआ है. इस महामारी से मरीजों की संख्या में इज़ाफ़ा ना हो इसके लिए मिशन जीरो कोरोना अभियान की शुरुआत की गई है. सबसे पहले इस अभियान के तहत शहर के ऐसे वार्डों का चयन किया जा रहा है. जहां पहले कोरोना जांच के दौरान संक्रमित मरीजों के अधिक मामले सामने आए थे. वार्डों को एक-एक दिन के लिए कंटेनमेंट जोन बनाकर वहां निगम अमला और स्वास्थ विभाग कोरोना जांच कर रहा है. आयुक्त ने बताया कि अब तक 4 वार्डों में जांच पूरी की जा चुकी है. उनमें से 50 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

पढ़ें: कोरोना काल में स्कूल-कॉलेज की बंदी का नक्सलियों ने उठाया फायदा , तैयार कर रहे बड़ा कैडर- छबिंद्र कर्मा

निगम आयुक्त ने आगामी डेढ़ से 2 माह तक यह अभियान शहर में जारी रखने की बात कही है और धीरे-धीरे पूरे 48 वार्डों में यह अभियान चलाने की बात कही है. जिससे कि कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो सके और उन्हें सही समय पर इलाज मिल सके. गौरतलब है कि त्यौहार के बाद बस्तर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. निगम प्रशासन के चलाए जा रहे मिशन जीरो कोरोना अभियान के तहत कई मरीजों की पहचान भी हो रही है.

जगदलपुर: शहर में निगम प्रशासन मिशन जीरो कोरोना अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत शहर के सभी वार्डों को एक-एक दिन के लिए कंटेनमेंट जोन बनाकर वार्ड वासियों की कोरोना जांच की जा रही है. संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्ति को होम आइसोलेशन करने के साथ अस्पताल भी रेफर किया जा रहा है. दरअसल इस अभियान के तहत शहर के 48 वार्डों में निगम अमला कंटेनमेंट जोन बनाकर वहां रहने वाले लोगों की कोरोना जांच कर रहा है. अभियान एक हफ्ते से जारी है. अब तक इस अभियान के तहत 1 हजार से अधिक लोगों का कोरोना जांच किया जा चुका है. इनमें से कुछ ही लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

मिशन जीरो कोरोना अभियान

पढ़े: कोरोना वैक्सीन की पहली प्राथमिकता से बच्चों को किया गया बाहर, जानिए वजह

निगम आयुक्त का कहना है कि त्योहार के सीजन के बाद और बस्तर में बढ़ते ठंड के मौसम को लेकर कोरोना महामारी फैलने का डर बना हुआ है. इस महामारी से मरीजों की संख्या में इज़ाफ़ा ना हो इसके लिए मिशन जीरो कोरोना अभियान की शुरुआत की गई है. सबसे पहले इस अभियान के तहत शहर के ऐसे वार्डों का चयन किया जा रहा है. जहां पहले कोरोना जांच के दौरान संक्रमित मरीजों के अधिक मामले सामने आए थे. वार्डों को एक-एक दिन के लिए कंटेनमेंट जोन बनाकर वहां निगम अमला और स्वास्थ विभाग कोरोना जांच कर रहा है. आयुक्त ने बताया कि अब तक 4 वार्डों में जांच पूरी की जा चुकी है. उनमें से 50 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

पढ़ें: कोरोना काल में स्कूल-कॉलेज की बंदी का नक्सलियों ने उठाया फायदा , तैयार कर रहे बड़ा कैडर- छबिंद्र कर्मा

निगम आयुक्त ने आगामी डेढ़ से 2 माह तक यह अभियान शहर में जारी रखने की बात कही है और धीरे-धीरे पूरे 48 वार्डों में यह अभियान चलाने की बात कही है. जिससे कि कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो सके और उन्हें सही समय पर इलाज मिल सके. गौरतलब है कि त्यौहार के बाद बस्तर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. निगम प्रशासन के चलाए जा रहे मिशन जीरो कोरोना अभियान के तहत कई मरीजों की पहचान भी हो रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.