ETV Bharat / state

महानगरों के तर्ज पर जगदलपुर शहर में बन रहा मल्टी स्टोरी पार्किंग - इतवारी बाजार में मल्टी स्टोरी पार्किंग का काम शुरू

जगदलपुर में मल्टी स्टोरी पार्किंग का काम शुरू हो गया है. इससे ना सिर्फ शहरवासियों को जाम से निजात मिलेगी बल्कि इस पार्किंग में बनाए जा रहे व्यवसायिक परिसर में दुकानें खुलने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

Multi storey parking work started in Itwari Bazar of Jagdalpur
जगदलपुर शहर में बन रहा मल्टी स्टोरी पार्किंग
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 8:56 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: शहर को ट्रैफिक जाम (traffic jam) की बड़ी समस्या से राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है. इसके लिए जगदलपुर के इतवारी बाजार, संजय मार्केट में मल्टी स्टोरी पार्किंग (multi storey parking) व कमर्शियल कॉम्पलेक्स भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. करीब 9 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से तैयार किये जा रहे मल्टी स्टोरी पार्किंग बनने के बाद लोगों को अपने वाहन पार्किंग करने में आसानी होगी. साथ ही इस मार्केट में खरीदारी करने करने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी.

Multi storey parking work started in Itwari Bazar of Jagdalpur
मल्टी स्टोरी पार्किंग का भूमिपूजन

मल्टी स्टोरी पार्किंग से जगदपुरवासियों को जाम से मिलेगी राहत

दरसअल जगदलपुर शहर की आबादी लगभग डेढ़ लाख हो चुकी है. इसके साथ ही संभागीय मुख्यालय होने के कारण भी यहां ट्रैफिक में काफी दबाव बना रहता है. पूरे बस्तर संभाग (Bastar Division) का व्यावसायिक गतिविधियों का केन्द्र इस जगदलपुर शहर के संजय मार्केट (Sanjay Market of Jagdalpur City) में चलने वाले सब्जी व्यापार, अनाज, किराना, आलू प्याज के थोक व्यापार पर है. यही वजह है कि आए दिन ट्रैफिक जाम और यातायात पर पड़ने वाले आवागमन के दबाव को कम करने के लिए इस मल्टी स्टोरी पार्किंग स्थल का निर्माण काम इतवारी बाजार में शुरू हो चुका है. पार्किंग स्थल और ट्रैफिक जाम की स्थिति से निजात दिलाने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम जनता की मांग को देखते हुए जिला प्रशासन ने वाहनों की पार्किंग के लिए शहर के इतवारी बाजार में मल्टी स्टोरी पार्किंग (multi storey parking in itwari bazar) सह कमर्शियल कॉम्पलेक्स भवन निर्माण काम की स्वीकृति दी गई है.

पीने के साफ पानी के लिए तरसता बस्तर, ग्रामीणों ने प्रशासन से जल के लिए लगाई गुहार

व्यवसायिक परिसर में बनेंगी 80 दुकानें

तीन मंजिल वाले इस मल्टी स्टोरी पार्किंग के ग्राउंड फ्लोर में व्यवसायिक परिसर बनाया जा रहा है. जहां 80 दुकानें बनायी जाएगी. दुकानों से यहां के व्यवसायियों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. आने वाले साल में ये पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. ग्राउंड फ्लोर में दुकान व पहली, दूसरे फ्लोर में पार्किंग होगा, जिसमें एक समय में 300 से ज्यादा गाड़ियां रखी जा सकेंगी.

जगदलपुर: शहर को ट्रैफिक जाम (traffic jam) की बड़ी समस्या से राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है. इसके लिए जगदलपुर के इतवारी बाजार, संजय मार्केट में मल्टी स्टोरी पार्किंग (multi storey parking) व कमर्शियल कॉम्पलेक्स भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. करीब 9 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से तैयार किये जा रहे मल्टी स्टोरी पार्किंग बनने के बाद लोगों को अपने वाहन पार्किंग करने में आसानी होगी. साथ ही इस मार्केट में खरीदारी करने करने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी.

Multi storey parking work started in Itwari Bazar of Jagdalpur
मल्टी स्टोरी पार्किंग का भूमिपूजन

मल्टी स्टोरी पार्किंग से जगदपुरवासियों को जाम से मिलेगी राहत

दरसअल जगदलपुर शहर की आबादी लगभग डेढ़ लाख हो चुकी है. इसके साथ ही संभागीय मुख्यालय होने के कारण भी यहां ट्रैफिक में काफी दबाव बना रहता है. पूरे बस्तर संभाग (Bastar Division) का व्यावसायिक गतिविधियों का केन्द्र इस जगदलपुर शहर के संजय मार्केट (Sanjay Market of Jagdalpur City) में चलने वाले सब्जी व्यापार, अनाज, किराना, आलू प्याज के थोक व्यापार पर है. यही वजह है कि आए दिन ट्रैफिक जाम और यातायात पर पड़ने वाले आवागमन के दबाव को कम करने के लिए इस मल्टी स्टोरी पार्किंग स्थल का निर्माण काम इतवारी बाजार में शुरू हो चुका है. पार्किंग स्थल और ट्रैफिक जाम की स्थिति से निजात दिलाने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम जनता की मांग को देखते हुए जिला प्रशासन ने वाहनों की पार्किंग के लिए शहर के इतवारी बाजार में मल्टी स्टोरी पार्किंग (multi storey parking in itwari bazar) सह कमर्शियल कॉम्पलेक्स भवन निर्माण काम की स्वीकृति दी गई है.

पीने के साफ पानी के लिए तरसता बस्तर, ग्रामीणों ने प्रशासन से जल के लिए लगाई गुहार

व्यवसायिक परिसर में बनेंगी 80 दुकानें

तीन मंजिल वाले इस मल्टी स्टोरी पार्किंग के ग्राउंड फ्लोर में व्यवसायिक परिसर बनाया जा रहा है. जहां 80 दुकानें बनायी जाएगी. दुकानों से यहां के व्यवसायियों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. आने वाले साल में ये पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. ग्राउंड फ्लोर में दुकान व पहली, दूसरे फ्लोर में पार्किंग होगा, जिसमें एक समय में 300 से ज्यादा गाड़ियां रखी जा सकेंगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.