जगदलपुर: बस्तर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जिले में कोविड बेड को बढ़ाने के लिए नए कोविड केयर सेंटर्स खुल रहे हैं. गुरुवार को शहर के हाई स्कूल रोड पर मौजूद कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया. इस कोविड केयर सेंटर की जांच करने के लिए कोविड पेशेंट बनकर खुद बस्तर के सांसद दीपक बैज सेंटर पहुंचे. पेशेंट को मिलने वाले इलाज के लिए सेंटर में मॉक ड्रिल किया गया.
Queens NRI अस्पताल ग्रुप के कोविड केयर सेंटर में मॉक ड्रिल
दरअसल जगदलपुर में Queens NRI अस्पताल ग्रुप की तरफ से नए कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया. 50 बेड के इस अस्थायी कोविड केयर सेंटर की सुविधाओं की जांच करने बस्तर के सांसद दीपक बैज कोविड सेंटर पहुंचे. सासंद दीपक बैज ने अस्पताल प्रबंधन को सुविधाओं की मॉक ड्रिल करने के लिए निर्देशित किया. अस्पताल में मौजूद सुविधाओं की जांच करने खुद दीपक बैज मॉक ड्रिल में वालंटियर की तरह शामिल हुए. सांसद को कोविड मरीज की तरह ही प्रोटोकॉल के तहत अस्पताल में भर्ती होने की पूरी प्रक्रिया से अवगत करवाया गया.
छत्तीसगढ़ की सभी सीमाएं सील, बिना कोरोना टेस्ट के नहीं मिलेगी एंट्री
रवि रेजिडेंसी होटल को बनाया गया अस्थायी कोविड केयर सेंटर
Queens NRI अस्पताल ग्रुप द्वारा जगदलपुर के रवि रेजिडेंसी होटल को अस्थायी कोविड केयर सेंटर के तौर पर डेवलप किया जा रहा है. जहां एसिम्टोमैटिक कोरोना मरीजों को प्रशासन की गाइडलाइन के तहत मेडिकल सुविधा दी जाएगी. बस्तर सांसद के साथ-साथ बस्तर कलेक्टर व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने भी इस नए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया.