जगदलपुर: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी पार्टियां मुद्दों की तलाश में है. जहां कांग्रेस ने बीजेपी को लेकर चुनाव के मुद्दे खत्म हो जाने की बात कही है, वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) कांग्रेस पर नक्सलियों से साठगांठ होने का आरोप लगा रही है और बीजेपी भी कांग्रेस पर नक्सलियों से मिलीभगत कर दंतेवाड़ा उपचुनाव जीतने की बात कही है.
जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, कांग्रेस ने नक्सलियों के साथ साठगांठ करके दंतेवाड़ा उपचुनाव में जीत हासिल की है. अमित जोगी ने कहा कि 'नक्सलियों ने भी चित्रकोट उपचुनाव के बहिष्कार की बात नहीं की है. ऐसे में साफ है कि कांग्रेस की नक्सलियों के साथ साठगांठ है'. जिसके बाद बीजेपी के नेताओं ने भी कांग्रेस को निशाने पर लिया है.
मोहन मरकाम का पलटवार
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बीजेपी और जनता कांग्रेस दोनों के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि 'भाजपा के 15 साल के शासनकाल में झीरम जैसी बड़ी घटना हुई और निर्दोष आदिवासियों को जेल में ठूंसा गया और इसके बाद भी वह कांग्रेस पार्टी पर नक्सलियों से साठगांठ होने का आरोप लगा रही है.'
मोहन मरकाम ने कहा कि 'दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव प्रचार-प्रसार किया है. 10 महीनों में सरकार की जो उपलब्धि है, उसका नतीजा है कि दंतेवाड़ा में यह जीत मिली है.'