जगदलपुर: दंतेवाड़ा के बाद चित्रकोट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अभी से कांग्रेस और बीजेपी नेताओं का बस्तर दौरा शुरू हो चुका है. दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए तारीख और प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो चुका है हालांकि अभी चित्रकोट उपचुनाव की तारीख नहीं आई है. लेकिन उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हो रही है.
कार्यकर्ताओं की पसंद को मिलेगा टिकट
मंत्री टीएस सिंहदेव ने चित्रकोट विधानसभा सीट पर दावेदारी कर रहे हैं कांग्रेसियों में किसे टिकट दिए जाने के सवाल पर कहा कि जो कार्यकर्ताओं की पसंद होगी उन्हें ही टिकट दिया जाएगा. इस दौरान मंत्री टीएससी देव ने पहली बार मंच से दो बड़ी घोषणाएं की जिसमें बंडाजी इलाके में करोड़ों रुपए के सड़क निर्माण के साथ 10 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात तिरधुम पंचायत के ग्रामीणों को दी.
केंद्र सरकार बना रही है दहशत का माहौल
इसके अलावा कांग्रेस द्वारा दंतेवाड़ा में आरएसएस के लोगों को धमकी दिए जाने वाले के सवाल पर टीएस सिंहदेव ने पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार खुद पूरे देश में तानाशाही रवैया अपनाते हुए आईटी, सीबीआई और जैसे विभागों को अपने वश में कर चिदंबरम और कर्नाटक के शिवकुमार पर हथकंडे अपनाकर पूरे देश में दहशत का माहौल बना रही है. ऐसे में कांग्रेसियों पर इस तरह धमकी देने के आरोप लगाना सरासर गलत है.
उपचुनाव को लेकर किया दौरा
हाल ही में भाजपा के चुनाव प्रभारी नारायण चंदेल द्वारा लोहंडीगुड़ा ब्लॉक में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद प्रदेश सरकार के 2 मंत्री टीएस सिंहदेव और जयसिंह अग्रवाल ने चित्रकोट विधानसभा का दौरा किया. दोनों बस्तानार ब्लॉक के तिरधुम ग्राम में आयोजित पंच सरपंच सम्मेलन में शामिल हुए. जिसके बाद बंडाजी ग्राम में आयोजित कोटवार पटेल सम्मेलन में शिरकत की और यहां आमसभा को संबोधित किया.