जगदलपुर: नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग मंत्री शिवकुमार डहरिया अपने एक दिवसीय प्रवास पर मंगलवार को जगदलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट में नगरीय प्रशासन विभाग की बैठक ली, मीटिंग में उन्होंने महापौर समेत जिला कलेक्टर और नगर निगम के सभी अधिकारी और पार्षद मौजूद रहे.
वार्डों के परिसीमन का रखा गया लक्ष्य
मंत्री ने पिछली बार की बैठकों में जो बात कही थी उस पर क्या कार्रवाई हुई, इस बात की जानकारी ली. साथ ही मंत्री डहरिया ने बताया कि 'आने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए वार्डों का परिसीमन 10 से 24 जून तक किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बाद दावा आपत्ति मंगाई जाएगी और 30 जून को कलेक्टर के माध्यम से प्रस्ताव भेजा जाएगा'.
शहर को टैंकर मुक्त करने का चल रहा काम
नगरीय चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची फिर से तैयार की जा रही है. वहीं शहर और गांव में बुनियादी सुविधा नहीं मिलने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि 'नगरीय क्षेत्रों में मूलभूत सुविधा जैसे सड़क, पानी, बिजली मिले इसके लिए सरकार के द्वारा लगातार काम किया जा रहा है. वहीं शहर को टैंकर मुक्त करने का कार्य चल रहा है, जिससे हर घरों में नल कनेक्शन आसानी से मिल सके'.