जगदलपुरः शासकीय और अर्धशासकीय वाहन चालकों से मनमाने काम कराने के विरोध में वाहन चालक कर्मचारी संघ ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर बस्तर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कर्मचारी संघ ने डेली वेसेज पर काम कर रहे वाहन चालकों को नियमित और पद्दोन्नति की मांग की है.
वाहन चालकों से कराया जाता है घरेलू काम
कर्मचारी संघ का आरोप है कि जिम्मेदार आधिकारी शासकीय वाहनों का दुरुपयोग कर कर्मचारियों से घरेलू काम कराते हैं. कर्मचारी संघ ने इसे रोकने के लिए सभी सरकारी वाहनों में जीपीएस लगाने की मांग की है. इसके अलावा ओवर ड्यूटी के लिए स्पेशल भत्ता देने की मांग की है.
पढ़े:बस्तर में फैला डेंगू, 6 मरीज मिले पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
पद्दोन्नति नहीं मिलने से घटा मनोबल
कर्मचारी संघ ने बताया कि वर्षों से चालकों को पद्दोन्नति का लाभ नहीं दिया गया है. इससे उनका मनोबल घट रहा है. कर्मचारी संघ ने कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती है, तो वे आगे चलकर धरना प्रदर्शन करेंगे.