जगदलपुर: संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य विभाग मांझी योजना का संचालन कर रहा है. मांझी योजना के तहत दुपहिया वाहन से गर्भवती महिला को नजदीकी अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इसी कड़ी में लोहण्डीगुड़ा अन्तगर्त ग्राम मारेंगा में दसरू नाम के व्यक्ति ने गर्भवती महिला को दुपहिया वाहन से सकुशल अस्पताल पहुंचाया.
विकासखंड लोहण्डीगुड़ा अन्तगर्त ग्राम मारेंगा धनारुपारा से एक गर्भवती महिला मंगलदई को प्रसव पीड़ा हुई. पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते इलाके के नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में धनारुपारा मारेंगा में अधिक बरसात के कारण नजदीकी नाला में पानी भरा हुआ था जिसके चलते 102 महतारी एक्सप्रेस वाहन नहीं पहुंच सकी.
इसके बाद दसरु मंडावी नाम के व्यक्ति ने गर्भवती महिला को अपने दुपहिया वाहन से स्वास्थ्य केंद्र तक सकुशल पहुंचाया. स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिला का सामान्य प्रसव हुआ. फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
दसरु को विभाग ने दी प्रोत्सहान राशि
दुपहिया वाहन से स्वास्थ्य केंद्र तक गर्भवती महिला को लाने वाले दसरु मंडावी को मांझी योजना के तहत दूरी के मापदंड के अनुसार प्रोत्साहन स्वरूप नगद राशि 400 रुपये खंड चिकित्सा अधिकारी लोहण्डीगुडा डॉ. नारायण नाग ने प्रदान किया. धनारुपारा से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मारडुम की दूरी 9 किलोमीटर है. स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और मितानिन मांझी योजना का अच्छे से प्रचार कर रहे हैं.
पढ़ें- कोरबा: दुर्गम रास्तों के चलते गर्भवति महिला को कांवड़ में बैठाकर पहुंचाया अस्पताल
एक तरफ गर्भवती महिलाओं को सकुशल अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रशासन ऐसे पहल कर रहा है, वहीं कई जिलों के अंदरुनी क्षेत्रों में हालत बदत्तर हैं. दुर्गम रास्ते या फिर नदी होने के चलते गर्भवती महिलाओं को कांवड़ में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया जाता है.