ETV Bharat / state

लम्पी वायरस को लेकर बस्तर प्रशासन का अलर्ट - बस्तर में पशुओं के अंदर लम्पी वायरस का खतरा

बस्तर में पशुओं के अंदर लम्पी वायरस का खतरा बढ़ गया है.जिसके लिए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.

jagdalpur Lampi Virus Alert
लम्पी वायरस को लेकर बस्तर प्रशासन का अलर्ट
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 7:41 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : इंसानों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाला कोरोनावायरस ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा रखा था. जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया था. वहीं अब पशु में एक नया वायरस सामने आया है. जो काफी खतरनाक साबित हो रहा है. सबसे ज्यादा दुधारू गाय के साथ गर्भवती गायों पर अधिक प्रभावित कर रहा है. जिसको देखते हुए पशु चिकित्सकों की टेंशन बढ़ गई (Lumpy virus threatens cows in Bastar) है. हालांकि बस्तर जिले में अब तक इस वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. इस वायरस का नाम लम्पी है. यह वायरस एक गाय से दूसरे गाय में बहुत तेजी से फैल रहा है. जिससे गायों की तत्काल मौत भी हो जा रही ( lumpy virus alert in bastar) है.

लम्पी वायरस को लेकर बस्तर प्रशासन का अलर्ट


लम्पी वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट : लम्पी वायरस को देखते हुए प्रशासन ने जिले के पशुओं के परिवहन पर भी रोक लगा दी है. पशु बाजार आगामी आदेश तक बंद रहेंगे. वहीं पशु चिकित्सा विभाग ने इस वायरस से पशुओं को बचाने हैदराबाद से एक लाख वैक्सीन मंगवाए (lumpy virus in chhattisgarh ) हैं.

क्या है लम्पी वायरस : पशु चिकित्सकों के मुताबिक लम्पी एक संक्रामक रोग है.जो एक गाय से दूसरे पशुओं में तेजी से फैलता है. इस वायरस से खासकर दूध देने वाले पशुओं की उत्पादन क्षमता तेजी से कम होती है. गर्भवती गाय का गर्भपात तक हो जाता है. लम्पी वायरस विषाणु जनित गौवंशियों में होने वाला रोग है. यह कैपरी पॉक्स नामक विषाणु से होता (Lumpy virus from a virus called capri pox) है

जगदलपुर : इंसानों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाला कोरोनावायरस ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा रखा था. जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया था. वहीं अब पशु में एक नया वायरस सामने आया है. जो काफी खतरनाक साबित हो रहा है. सबसे ज्यादा दुधारू गाय के साथ गर्भवती गायों पर अधिक प्रभावित कर रहा है. जिसको देखते हुए पशु चिकित्सकों की टेंशन बढ़ गई (Lumpy virus threatens cows in Bastar) है. हालांकि बस्तर जिले में अब तक इस वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. इस वायरस का नाम लम्पी है. यह वायरस एक गाय से दूसरे गाय में बहुत तेजी से फैल रहा है. जिससे गायों की तत्काल मौत भी हो जा रही ( lumpy virus alert in bastar) है.

लम्पी वायरस को लेकर बस्तर प्रशासन का अलर्ट


लम्पी वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट : लम्पी वायरस को देखते हुए प्रशासन ने जिले के पशुओं के परिवहन पर भी रोक लगा दी है. पशु बाजार आगामी आदेश तक बंद रहेंगे. वहीं पशु चिकित्सा विभाग ने इस वायरस से पशुओं को बचाने हैदराबाद से एक लाख वैक्सीन मंगवाए (lumpy virus in chhattisgarh ) हैं.

क्या है लम्पी वायरस : पशु चिकित्सकों के मुताबिक लम्पी एक संक्रामक रोग है.जो एक गाय से दूसरे पशुओं में तेजी से फैलता है. इस वायरस से खासकर दूध देने वाले पशुओं की उत्पादन क्षमता तेजी से कम होती है. गर्भवती गाय का गर्भपात तक हो जाता है. लम्पी वायरस विषाणु जनित गौवंशियों में होने वाला रोग है. यह कैपरी पॉक्स नामक विषाणु से होता (Lumpy virus from a virus called capri pox) है

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.