जगदलपुर : अपने विवादित भाषण और बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की सुरक्षा हटाए जाने को लेकर कहा कि, 'रमन सिंह कोई काम के नहीं रहे इसीलिए केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा घटा दी है.
दरअसल, मंत्री कवासी लखमा जगदलपुर में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए थे, जहां उन्होंने ये बयान दिया. उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी में रमन सिंह किसी काम के नहीं रहे इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार ने रमन सिंह की सुरक्षा में कटौती की है'.
बीजेपी कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी में
बता दें कि मंत्री कवासी लखमा के इस बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी में है.