जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में धान के समर्थन मूल्य पर राजनीति गर्माई हुई है. दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. धान खरीदी की तारीख में देरी को देखते हुए बीजेपी प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है. इस पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि, 'बीजेपी का प्रदर्शन ढोंग है'.
कवासी लखमा ने कहा कि, 'भाजपा के लोग किसानों के हित की चिंता न कर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के नाम पर ढकोसला बाजी कर रहे हैं'. मंत्री लखमा ने केंद्र सरकार की ओर से 2500 रुपए में धान नहीं खरीदने के फैसले पर कहा कि, 'छत्तीसगढ़ सरकार किसी भी हालत में प्रदेश के किसानों का धान 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य पर ही खरीदेगी. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार विरोध भी करेगी'. उन्होंने बताया कि, 'बहुत जल्द ही सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में हजारों किसान दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं'.
'राज्य सरकार 25 सौ रूपए में खरीदेगी धान'
लखमा ने कहा कि, 'राज्य सरकार 25 सौ रूपए समर्थन मूल्य में ही धान खरीदेगी. इसके लिए चाहे राज्य सरकार को कर्जा लेना पड़े या सरकार के बजट से मदद लेना पड़े वो भी लेगी'. लखमा ने कहा कि, 'प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों के हित में सर्वदलीय बैठक के लिए विपक्ष के नेताओं को आमंत्रित कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेता सड़क पर प्रदर्शन कर अपना ढोंग कर रहे हैं'.
'भाजपा के समय में होती थी कालाबाजारी'
लखमा ने कहा कि, 'जिस तरह भाजपा की सरकार में धान खरीदी के दौरान उपार्जन केंद्रों में कालाबाजारी की जाती थी और लाखों रुपए का भ्रष्टाचार भी किया जाता था. हमारी सरकार में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के हर प्रभारी मंत्री को धान खरीदी केंद्रों में सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है'. उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'बस्तर में भी दूसरे राज्य का धान खपाने नहीं दिया जाएगा'.