जगदलपुरः प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने बयान के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने फिर एक बड़ा बयान दिया है. मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक को चैंलेज दिया है कि अगर चित्रकोट उपचुनाव भाजपा जीतती है तो वो शेर है और अगर कांग्रेस जीतती है तो कांग्रेस शेर होगी.
डरे हुए हैं भाजपा नेता
मंत्री लखमा ने कहा कि चित्रकोट उपचुनाव में पूर्व मंत्री केदार कश्यप और महेश गागड़ा ही चुनावी मैदान में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी और नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक चुनावी दंगल से गायब हैं. इससे साफ दिखाई देता है कि भाजपा के लोग डरे हुए हैं.
पढ़ेंः-आरंग नगर पालिका में चुनावी हलचल तेज, जानें क्या है पब्लिक की राय
...तो भाजपा बोलेगी- कांग्रेस को नक्सलियों ने जिताया है
मंत्री लखमा ने भाजपा के चुनाव प्रभारी नारायण चंदेल पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चित्रकोट उपचुनाव के लिए ऐसे विधायक को प्रभारी बनाया है, जिन्हें बस्तर की जनता जानती ही नही हैं. इसके साथ ही उन्हें क्षेत्र की समस्याओं और भाषा की जानकारी नही हैं, ऐसे में जनता भाजपा को अपना मत कैसे देगी. इसके साथ उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बाद भाजपा बोलेगी की कांग्रेस को नक्सलियों ने चुनाव जिताया है, कवासी लखमा ने ऐसे करवाया है. मंत्री ने बस्तर के 12 सीटों पर चुनाव जीतने का दावा किया और भाजपामुक्त बस्तर बनाने की बात कही.