जगदलपुर: ETV भारत की खबर का असर हुआ है. ETV भारत ने मोरठपाल गांव में दो छात्राओं के मौत के मामले को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. धरमलाल कौशिक ने जांच के साथ ही छात्राओं के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की है.
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने ETV भारत के खबर को ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'बड़े मोरठपाल में जिस तरह से इलाज के अभाव में बच्चों की मौत हुई है. वह काफी दुखदाई है और इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. साथ ही छात्राओं को मुआवजा भी दिया जाना चाहिए'.
-
बस्तर के मोरठपाल ग्राम में हुई अत्यंत पीड़ादायक घटना और छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही दो बच्चियों के मौत के लिए जिम्मेदार कौन है, इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और साथ ही शोकाकुल परिवार को सरकार के द्वारा पर्याप्त मुआवजा दिया जाना चाहिये।https://t.co/v4Md1EW5NZ
— Dharamlal Kaushik (@dharam_kaushik) March 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बस्तर के मोरठपाल ग्राम में हुई अत्यंत पीड़ादायक घटना और छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही दो बच्चियों के मौत के लिए जिम्मेदार कौन है, इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और साथ ही शोकाकुल परिवार को सरकार के द्वारा पर्याप्त मुआवजा दिया जाना चाहिये।https://t.co/v4Md1EW5NZ
— Dharamlal Kaushik (@dharam_kaushik) March 12, 2020बस्तर के मोरठपाल ग्राम में हुई अत्यंत पीड़ादायक घटना और छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही दो बच्चियों के मौत के लिए जिम्मेदार कौन है, इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और साथ ही शोकाकुल परिवार को सरकार के द्वारा पर्याप्त मुआवजा दिया जाना चाहिये।https://t.co/v4Md1EW5NZ
— Dharamlal Kaushik (@dharam_kaushik) March 12, 2020
धरमलाल कौशिक ने की जांच की मांग
बता दें कि मोरठपाल गांव के कन्या आश्रम में एक 11वीं कक्षा की छात्रा सोनिया कडती और 12वीं कक्षा की छात्रा पार्वती कश्यप की लंबे समय से बीमार होने के कारण इलाज के अभाव में मौत हो गई थी. बच्चों की तबीयत को लेकर हॉस्टल प्रबंधन ने लापरवाही बरती जिसके कारण दोनों ने दम तोड़ दिया था. उस पर अब धरमलाल कौशिक ने जांच का मांग की है.