ETV Bharat / state

रशिया से आए सैलानी को गिफ्ट किया गया कैमरा, लूट का हुआ था शिकार

रशिया से बस्तर घूमने आए सोलोविफ सेरजी नामक विदेशी सैलानी से होली पर्व के 1 दिन पहले माड़पाल ग्राम में होलिका दहन की देर रात गंजापारा इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने उनसे मारपीट कर लूटपाट की थी.

Kamalchand Bhanjadev gave new camera to foreign tourist who was robbed
कमलचंद भंजदेव ने लूट के पीड़ित विदेशी सैलानी को दिया नया कैमरा
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: बस्तर भ्रमण के लिए आए एक विदेशी सैलानी से लूटपाट करने के मामले में पुलिस अब तक लूट के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, लेकिन बस्तर राज परिवार ने अतिथि देव भव: की भावना का परिचय देते हुए पीड़ित सैलानी को एक कैमरा दिया गया है. बता दें कि सैलानी के साथ होलिका दहन की रात लूट की घटना हुई थी. साथ ही इस घटना में उन्हें चोट आई थी.

रशिया से आए सैलानी को गिफ्ट किया गया कैमरा, लूट का हुआ था शिकार

दरअसल रशिया से बस्तर घूमने आए सोलोविफ सेरजी नामक विदेशी सैलानी से होली पर्व के 1 दिन पहले माड़पाल ग्राम में होलिका दहन की देर रात गंजापारा इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर लूटपाट की थी. वहीं आरोपियों ने सैलानी से कैमरा, मोबाइल और 4 हजार रुपए के साथ उनके कुछ जरूरी सामान भी लूट लिए थे.

camera to foreign tourist who was robbed
विदेशी सैलानी को दिया नया कैमरा

बस्तर राजपरिवार के सदस्य कमलचंद भंजदेव ने अतिथि देवो भवः की भावना को साकार करते हुए उन्हें अपने पैसों से नया कैमरा खरीद कर भेंट किया और बस्तर यात्रा के लिए तमाम व्यवस्थाएं मुहैया करवाने की जिम्मेदारी भी ली. इससे विदेशी सैलानी सेरजी ने बस्तर राजकुमार की अतिथि सत्कार की प्रशंसा करते हुए उनसे विदा लिया.

रशिया से बस्तर घूमने पहुंचे विदेशी सैलानी सोलोविफ़ सेरजी ने बताया कि वे 15 दिनों के लिए बस्तर घूमने आए हुए हैं और संयोग से इस दौरान होली पर्व था. इस बीच वह ऐतिहासिक होलिका दहन देखने शहर से लगे माढ़पाल ग्राम पहुंचे. होलिका दहन पर हजारों की भीड़ के बीच सेरजी भी उपस्थित थे और समस्त रीति-रिवाजों को अपने कैमरे में बड़े ही उत्सुकता के साथ कैद कर रहे थे. इस बीच देर रात नशे में धुत कुछ शरारती असामाजिक तत्वों ने उनके साथ मारपीट करते हुए उनका कैमरा व मोबाइल फोन और पैसे आदि छीन लिए.

विदेशी सैलानी से हुए मारपीट और लूटपाट में नगरनार पुलिस क्राइम ब्रांच की भी मदद ले रही है लेकिन घटना के इतने दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक आरोपियों की पतासाजी नहीं कर पाई है. लिहाजा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान उठने लगे हैं.

जगदलपुर: बस्तर भ्रमण के लिए आए एक विदेशी सैलानी से लूटपाट करने के मामले में पुलिस अब तक लूट के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, लेकिन बस्तर राज परिवार ने अतिथि देव भव: की भावना का परिचय देते हुए पीड़ित सैलानी को एक कैमरा दिया गया है. बता दें कि सैलानी के साथ होलिका दहन की रात लूट की घटना हुई थी. साथ ही इस घटना में उन्हें चोट आई थी.

रशिया से आए सैलानी को गिफ्ट किया गया कैमरा, लूट का हुआ था शिकार

दरअसल रशिया से बस्तर घूमने आए सोलोविफ सेरजी नामक विदेशी सैलानी से होली पर्व के 1 दिन पहले माड़पाल ग्राम में होलिका दहन की देर रात गंजापारा इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर लूटपाट की थी. वहीं आरोपियों ने सैलानी से कैमरा, मोबाइल और 4 हजार रुपए के साथ उनके कुछ जरूरी सामान भी लूट लिए थे.

camera to foreign tourist who was robbed
विदेशी सैलानी को दिया नया कैमरा

बस्तर राजपरिवार के सदस्य कमलचंद भंजदेव ने अतिथि देवो भवः की भावना को साकार करते हुए उन्हें अपने पैसों से नया कैमरा खरीद कर भेंट किया और बस्तर यात्रा के लिए तमाम व्यवस्थाएं मुहैया करवाने की जिम्मेदारी भी ली. इससे विदेशी सैलानी सेरजी ने बस्तर राजकुमार की अतिथि सत्कार की प्रशंसा करते हुए उनसे विदा लिया.

रशिया से बस्तर घूमने पहुंचे विदेशी सैलानी सोलोविफ़ सेरजी ने बताया कि वे 15 दिनों के लिए बस्तर घूमने आए हुए हैं और संयोग से इस दौरान होली पर्व था. इस बीच वह ऐतिहासिक होलिका दहन देखने शहर से लगे माढ़पाल ग्राम पहुंचे. होलिका दहन पर हजारों की भीड़ के बीच सेरजी भी उपस्थित थे और समस्त रीति-रिवाजों को अपने कैमरे में बड़े ही उत्सुकता के साथ कैद कर रहे थे. इस बीच देर रात नशे में धुत कुछ शरारती असामाजिक तत्वों ने उनके साथ मारपीट करते हुए उनका कैमरा व मोबाइल फोन और पैसे आदि छीन लिए.

विदेशी सैलानी से हुए मारपीट और लूटपाट में नगरनार पुलिस क्राइम ब्रांच की भी मदद ले रही है लेकिन घटना के इतने दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक आरोपियों की पतासाजी नहीं कर पाई है. लिहाजा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान उठने लगे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.