जगदलपुर: बस्तर भ्रमण के लिए आए एक विदेशी सैलानी से लूटपाट करने के मामले में पुलिस अब तक लूट के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, लेकिन बस्तर राज परिवार ने अतिथि देव भव: की भावना का परिचय देते हुए पीड़ित सैलानी को एक कैमरा दिया गया है. बता दें कि सैलानी के साथ होलिका दहन की रात लूट की घटना हुई थी. साथ ही इस घटना में उन्हें चोट आई थी.
दरअसल रशिया से बस्तर घूमने आए सोलोविफ सेरजी नामक विदेशी सैलानी से होली पर्व के 1 दिन पहले माड़पाल ग्राम में होलिका दहन की देर रात गंजापारा इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर लूटपाट की थी. वहीं आरोपियों ने सैलानी से कैमरा, मोबाइल और 4 हजार रुपए के साथ उनके कुछ जरूरी सामान भी लूट लिए थे.
बस्तर राजपरिवार के सदस्य कमलचंद भंजदेव ने अतिथि देवो भवः की भावना को साकार करते हुए उन्हें अपने पैसों से नया कैमरा खरीद कर भेंट किया और बस्तर यात्रा के लिए तमाम व्यवस्थाएं मुहैया करवाने की जिम्मेदारी भी ली. इससे विदेशी सैलानी सेरजी ने बस्तर राजकुमार की अतिथि सत्कार की प्रशंसा करते हुए उनसे विदा लिया.
रशिया से बस्तर घूमने पहुंचे विदेशी सैलानी सोलोविफ़ सेरजी ने बताया कि वे 15 दिनों के लिए बस्तर घूमने आए हुए हैं और संयोग से इस दौरान होली पर्व था. इस बीच वह ऐतिहासिक होलिका दहन देखने शहर से लगे माढ़पाल ग्राम पहुंचे. होलिका दहन पर हजारों की भीड़ के बीच सेरजी भी उपस्थित थे और समस्त रीति-रिवाजों को अपने कैमरे में बड़े ही उत्सुकता के साथ कैद कर रहे थे. इस बीच देर रात नशे में धुत कुछ शरारती असामाजिक तत्वों ने उनके साथ मारपीट करते हुए उनका कैमरा व मोबाइल फोन और पैसे आदि छीन लिए.
विदेशी सैलानी से हुए मारपीट और लूटपाट में नगरनार पुलिस क्राइम ब्रांच की भी मदद ले रही है लेकिन घटना के इतने दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक आरोपियों की पतासाजी नहीं कर पाई है. लिहाजा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान उठने लगे हैं.