जगदलपुर/बिलासपुर : सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के पास अग्निवीर भर्ती आवेदन के लिए केवल 4 दिन बचे हैं. अग्निवीर भर्ती के लिए 16 फरवरी 2023 को अधिसूचना जारी गई थी. वहीं इसके ठीक बाद यानी 17 मार्च का बिलासपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी संस्थानों के लिए विभिन्न पदों पर कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे.
अग्निवीर के लिए इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर कराएं पंजीयन: अग्निवीर भर्ती के लिए अधिसूचना 16 फरवरी को जारी हुई थी, जिसके मुताबिक आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च है. युवा ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ऑनलाइन ‘सामान्य प्रवेश परीक्षा’ (सीईई) प्रश्नों के लिए jiahelpdesk2023@gmail.com पर ईमेल और मोबाइल नंबर -7996157222 पर संपर्क कर सकते हैं. किसी भी प्रकार अन्य जानकारी और समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर-0771-2965213 पर संपर्क किया जा सकता है.
रोजगार मेले में 243 पदों पर की जाएगी भर्ती: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी में 17 मार्च को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक निशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इसमें 16 निजी प्रतिष्ठानों की ओर से प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर, नर्सिंग स्टॉफ, फॉर्मेसी, ब्रांच मैनेजर, फील्ड ऑफिसर, एकाउटेंट जैसे 243 विभिन्न पदों पर भर्ती की कार्रवाई की जाएगी. इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, आईटीआई, नर्सिंग, एमबीए आदि निर्धारित की गई है. रोजगार मेले में असुविध से बचने के लिए अभ्यर्थी वैलिड दस्तावेजों के साथ समय से पहले पहुंचें.