जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे हो गए हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस 2 साल बेमिसाल का जश्न मनाकर अपनी उपलब्धियां गिना रही है. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल सरकार के 2 साल के कार्यकाल को विफल बता रहे हैं. जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है. JCC (J) ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसके अलावा कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को जलाकर विरोध जताया.
पढ़ें: भूपेश बघेल सरकार के दो साल पूरे होने पर 17 दिसंबर को JCCJ काला दिवस मनाएगी
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काला दिवस के रूप में मनाया. एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को जलाकर विरोध दर्ज किया.
जो वायदे किए उसे पूरा नहीं किया
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इन 2 साल में बस्तर में एक भी विकास कार्य नहीं किए हैं. अपने चुनावी घोषणा पत्र में सरकार ने जो भी वायदे जनता से किए थे. उनमें से एक भी वादा को पूरा नहीं कर पाई है. सरकार जनहित में कोई भी विकास कार्य कर पाने में विफल रही. केवल लोगों को ठगा है.
घोषणा कर भूली सरकार
घोषणा पत्र में जिस तरह कांग्रेसियों ने वादा किया था. प्रदेश में शराबबंदी होगी. बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ भत्ता भी दिया जाएगा. घोषणा किए 2 साल बीत गए हैं. अब तक इन दोनों ही वादों को सरकार पूरा नहीं कर पाई है. धरना प्रदर्शन के दौरान छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के बस्तर जिला अध्यक्ष नरेंद्र भवानी, संभागीय अध्यक्ष संतोष सिंह जिला सचिव तरुण सेन के साथ छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.