जगदलपुर : चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रत्याशी बोमड़ाराम ने भी मतदान कर दिया है. उन्होंने इस उपचुनाव में अपनी जीत का दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों पर कई आरोप लगाए हैं.
जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी बोमड़ाराम मंडावी ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि, 'मैं अपनी जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हूं और 5 हजार के अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीतूंगा, क्योंकि चित्रकोट की जनता ने 15 साल से भाजपा की सरकार और 11 महीनों की कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी देख चुकी है'. उन्होंने कहा कि, 'इस बार मुझे जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिलेगा और भारी मतों से चुनाव जीतूंगा'.
'चित्रकोट की जनता का विकास करूंगा'
निष्पक्ष चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि, 'जिस तरह से दंतेवाड़ा में षड्यंत्र रचकर कांग्रेस ने चुनाव जीता था. यहां प्रशासन से उम्मीद है कि पूरी तरह से निष्पक्ष चुनाव होगा'. उन्होंने कहा कि, 'जीत के बाद पहली प्राथमिकता चित्रकोट की जनता का विकास करना होगा'.
अधिकारी पर लगाए आरोप
बोमड़ाराम ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'मतदान के दौरान विधानसभा के कई क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकारी कांग्रेस के पक्ष में काम कर रहे हैं. ताजा मामला मटनार के बूथ क्रमांक 14 का है जहां एक पीठासीन अधिकारी द्वारा ग्रामीण मतदाताओं को कांग्रेस को वोट करने की अपील जैसी शिकायत उनके कार्यकर्ताओं ने दी है.
'निष्पक्ष चुनाव हो'
बोमड़ाराम मंडावी ने कहा कि, 'इस धांधली की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी और प्रशासन से मांग की है कि निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न हो ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता वोट करने पहुंचें और चुनाव में पारदर्शिता रहे'.