जगदलपुर: मंगलवार को नक्सलियों द्वारा लगाई गई IED (Improvised explosive device) की चपेट में आकर 5 जवान शहीद हो गए थे. इन जवानों को जगदलपुर के अमर जवान शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी गई है. श्रद्धांजलि सभा में चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंद्रावती बचाओ अभियान, लघु व्यवसायी संघ समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
शहीद स्मारक में दी गई जवानों को श्रद्धांजलि
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते वक्त सभी की आंखें नम हो गई थीं. वहां माहौल गमगीन हो गया था. शहरवासियों में नक्सलियों की इस कायराना हरकत को लेकर आक्रोश है. इस घटना से पूरे बस्तर संभाग में शोक का माहौल है. जगदलपुर समेत संभाग के सभी जिलों में शहीद जवानों को बस्तरवासियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
5 जवान शहीद
दरअसल नक्सलियों ने मंगलवार को कडेनार और कन्हारगांव के बीच मरोड़ा गांव के पास एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. नक्सलियों की प्लांट की गई IED की चपेट में जवानों से भरी बस आ गई. इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए. करीब 19 जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों को धौड़ाई के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया. 7 गंभीर रूप से घायल जवानों को हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर लाया गया है. एक निजी अस्पताल में इन जवानों का इलाज किया जा रहा है.
नारायणपुर: नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
शहीद होने वाले जवान
शहीद होने वाले जवानों में प्रधान आरक्षक पवन मंडावी, जयलाल उइके, आरक्षक सेवक सलाम, आरक्षक चालक करन देहारी और सहायक आरक्षक विजय पटेल शामिल हैं. बस में 25 से ज्यादा डीआरजी के जवान सवार थे.