जगदलपुर: कोरोना महामारी से उपजे हालात से निपटने के लिए संसदीय सचिव व जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने अपनी विधायक निधि से 2 करोड़ रुपये के साथ ही अप्रैल महीने के वेतन को दान कर दिया है. इसके पहले भी पिछले साल उन्होंने अपने एक महीने का वेतन देकर कोरोना संकटकाल में सहयोग किया था.
विधायक निधि से 2 करोड़ रुपये किये दान
कोरोना की दस्तक के साथ ही संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना अहम योगदान दे रहे हैं. उनके द्वारा जरूरतमंदों को राशन सामान उपलब्ध कराया जा रहा है. रेखचंद जैन ने प्रशासन को दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भी दान की है. 100 रेमडेसिविर वैक्सीन के साथ अब अपने विधायक निधि से 2 करोड़ रुपये और अप्रैल महीने की सैलरी भी दान दी है. ताकि जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने में काम किया जा सके. भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी को 51 हजार रुपये भी दिए है. पिछले साल भी कोरोनाकाल के दौरान उन्होंने अपनी एक महीने की सैलरी दान की थी.
राजनांदगांव: विधायक ने सीएम रिलीफ फंड में दिया वेतन और 21 लाख रुपए
2 दिन पहले हुआ था पितृ शोक
2 दिन पहले ही विधायक रेखचंद जैन को पितृ शोक हुआ है. बावजूद इसके वे इस संकट काल के दौरान लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंदों को सूखा राशन देने के साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में जरूरी चीजें बांट रहे हैं. रेखचंद जैन ने क्रेडा अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार के साथ मिलकर 100 रेमडीसीवीर वैक्सीन भी जिला प्रशासन को दी.
रायपुर में 13 साल की छात्रा ने सीएम रिलीफ फंड में दान किए 1 लाख रुपए
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से उबरने के लिए हर कोई किसी ना किसी तरह मदद कर रहा है. सामाजिक संस्थाएं, औद्योगिक ईकाईयां, होटल उद्योग से जुड़े लोग सभी मदद को आगे आए है.