जगदलपुर: जगदलपुर के दरभा थाना क्षेत्र में जादू टोना के शक में एक शख्स ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने जलती हुई लकड़ी से अपने बड़े भाई पर हमला कर दिया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
जादू टोना ने किया हमला : दरअसल, ये पूरा मामला जगदलपुर के दरभा थाना क्षेत्र का है. दरभा थाना क्षेत्र के पखनार चोकी क्षेत्र में रविवार रात आयतु मरकाम ने अपने बड़े भाई हिड़मा मरकाम की जादू टोने के शक में हत्या कर दी. आयतु ने जलती हुई लकड़ी से हिड़मा पर वार कर दिया. अचानक हुए हमले के कारण हिड़मा संभल नहीं पाया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
बेटे पर भाई ने किया जादू टोना ! : पूछताछ के दौरान आयतु ने बताया कि उसका बेटा बुरका एक हादसे में पुल से नीचे गिर गया था. हादसे में बुरका का पैर टूट गया. काफी दिनों तक इलाज कराने के बावजूद उसके बेटे का पैस ठीक नहीं हो पा रहा था. आयतु को शक हुआ कि उसके बड़े भाई हिड़मा ने उसके बेटे पर जादू टोना कर रखा है. कई दिनों से वो अपने भाई को सबक सीखाना चाह रहा था.
ऐसे किया अचानक वार: आयतु को बड़े भाई पर शक था. बीते दिन हिड़मा का पूरा परिवार सो रहा था. आयतु ने अचानक पास में ही आग में जल रही लकड़ी से अपने भाई पर अचानक हमला कर दिया. जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
हत्या के बाद फरार हुआ आरोपी: बड़े भाई की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया. इधर, घरवालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी गांव के पास के जंगल में छिपा था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.