ETV Bharat / state

Jagdalpur News: दस साल से सक्रिय नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री भी बरामद

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 6:07 PM IST

Jagdalpur News जगदलपुर में नक्सल मोर्चे पर पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने दस साल से सक्रिय नक्सली को गिरफ्तार किया है. नक्सली के कब्जे से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है.

Jagdalpur News
दस साल से सक्रिय नक्सली गिरफ्तार

जगदलपुर: दरभा थाना क्षेत्र के कोरोपाल गांव से सक्रिय नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. नक्सली गंगो कुहरामी की मौजूदगी की सूचना पर जवानों ने उसकी खोजबीन शुरू की. वह भागने की फिराक में था लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. नक्सली के पास से विस्फोटक सामग्री भी मिली है.

दस साल से सक्रिय नक्सली गिरफ्तार: दरभा थाना क्षेत्र के कोरोपाल में फरार नक्सली की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी. एक विशेष टीम बनाकर विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबल के जवानों को गस्त के लिए रवाना किया गया था. इसी बीच जैसे ही जवान कोरोपाल गांव में पहुंचे तो जवानों को अपनी ओर आता देख सक्रिय नक्सली भागने की फिराक में था. जवानों ने घेराबंदी कर नक्सली को पकड़ लिया.

''गिरफ्तार नक्सली गंगो कुहरामी जनमिलिशिया सदस्य है. वह दरभा थाना क्षेत्र के कोरोपाल का निवासी है. पिछले 10-12 साल से नक्सल संगठन में जुड़कर सक्रिय था.'' -ऐश्वर्या चंद्राकर, केशलूर एसडीओपी

नक्सली पर कई मामले दर्ज: गिरफ्तार नक्सली ने साल 2018 में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भीमा कवासी और जलनो कवासी को साप्ताहिक बाजार में घेरकर धारधार हथियार से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. दरभा थाना में अलग अलग 4 नक्सल मामले दर्ज हैं.

नक्सली से विस्फोटक सामग्री बरामद: गिरफ्तार नक्सली के कब्जे से जिलेटिन वायर, कोडेक्स वायर, जिलेटिन रॉड और डेटोनेटर जब्त किया गया है. आरोपी नक्सली को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

Naxalite Killed In Police Encounter: बीजापुर में आधे घंटे चली मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया
Naxalite Surrendered Involved In Jheeram Attack: झीरम नक्सली हमले में शामिल 3 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
Lone Varratu Campaign: दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित 2 हार्डकोर नक्सली दंपती ने किया सरेंडर, इन पर था 20 लाख का इनाम

नक्सल मोर्चे पर लगातार कामयाबी: 30 जून को ही नारायणपुर के ओरछा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सली कैंप ध्वस्त कर दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. नक्सली कैंप से दैनिक उपयोग और अन्य नक्सल सामग्री बरामद हुई थी. वहीं 5 जून को सुकमा पुलिस ने 12 साल से संगठन में सक्रिय इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी.

जगदलपुर: दरभा थाना क्षेत्र के कोरोपाल गांव से सक्रिय नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. नक्सली गंगो कुहरामी की मौजूदगी की सूचना पर जवानों ने उसकी खोजबीन शुरू की. वह भागने की फिराक में था लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. नक्सली के पास से विस्फोटक सामग्री भी मिली है.

दस साल से सक्रिय नक्सली गिरफ्तार: दरभा थाना क्षेत्र के कोरोपाल में फरार नक्सली की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी. एक विशेष टीम बनाकर विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबल के जवानों को गस्त के लिए रवाना किया गया था. इसी बीच जैसे ही जवान कोरोपाल गांव में पहुंचे तो जवानों को अपनी ओर आता देख सक्रिय नक्सली भागने की फिराक में था. जवानों ने घेराबंदी कर नक्सली को पकड़ लिया.

''गिरफ्तार नक्सली गंगो कुहरामी जनमिलिशिया सदस्य है. वह दरभा थाना क्षेत्र के कोरोपाल का निवासी है. पिछले 10-12 साल से नक्सल संगठन में जुड़कर सक्रिय था.'' -ऐश्वर्या चंद्राकर, केशलूर एसडीओपी

नक्सली पर कई मामले दर्ज: गिरफ्तार नक्सली ने साल 2018 में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भीमा कवासी और जलनो कवासी को साप्ताहिक बाजार में घेरकर धारधार हथियार से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. दरभा थाना में अलग अलग 4 नक्सल मामले दर्ज हैं.

नक्सली से विस्फोटक सामग्री बरामद: गिरफ्तार नक्सली के कब्जे से जिलेटिन वायर, कोडेक्स वायर, जिलेटिन रॉड और डेटोनेटर जब्त किया गया है. आरोपी नक्सली को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

Naxalite Killed In Police Encounter: बीजापुर में आधे घंटे चली मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया
Naxalite Surrendered Involved In Jheeram Attack: झीरम नक्सली हमले में शामिल 3 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
Lone Varratu Campaign: दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित 2 हार्डकोर नक्सली दंपती ने किया सरेंडर, इन पर था 20 लाख का इनाम

नक्सल मोर्चे पर लगातार कामयाबी: 30 जून को ही नारायणपुर के ओरछा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सली कैंप ध्वस्त कर दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. नक्सली कैंप से दैनिक उपयोग और अन्य नक्सल सामग्री बरामद हुई थी. वहीं 5 जून को सुकमा पुलिस ने 12 साल से संगठन में सक्रिय इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.