जगदलपुर: जगदलपुर शहर के एक इंटरनेशनल होटल में विदेशी नागरिक की शुक्रवार रात को मौत हो गई. जानकारी के बाद शहर में हड़कंप मच गया. इधर, विदेशी नागरिक की मौत की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं, पुलिस ने आशंका जताई है कि मौत हार्ट अटैक से हुई होगी.
होटल के कमरे में मृत पाया गया विदेशी नागरिक: दरअसल, ये पूरा मामला शहर के धरमपुरा मार्ग का है. यहां के एक इंटरनेशनल होटल में पिछले कुछ दिनों से एनएमडीसी स्टील प्लांट नगरनार में काम करने वाला एक विदेशी नागरिक ठहरा हुआ था. शुक्रवार की रात जब होटल का कर्मचारी कमरे में पहुंचा तो किसी तरह की कोई आवाज कमरे से नहीं आई. कर्मचारियों ने इसकी जानकारी होटल मैनेजमेंट को दी. इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने विदेशी नागरिक के जान-पहचान वालों को संपर्क किया. उनकी मौजूदगी में रूम का दरवाजा खोला गया. कमरे के अंदर बिस्तर पर विदेशी नागरिक मृत अवस्था में पाया गया. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.
जानकारी मिली कि होटल में एक विदेशी नागरिक की मौत हो गई है. वो पिछले कई दिनों से होटल में रह रहा था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा. -विकास कुमार, सीएसपी, जगदलपुर
हार्ट अटैक से मौत की आशंका: जानकारी के बाद पुलिस होटल में पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृत विदेशी नागरिक का नाम मोरे फ्रॉनसिको है. उसकी उम्र 71 साल है.वो पेशे से इंजीनियर था. शव को देख कर प्रथम दृष्टया ऐसा माना जा रहा है कि शायद हार्ट अटैक से मौत हुई हो. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलासा होगा कि मौत किस कारण से हुई है.