जगदलपुर: प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय दौरे पर जगदलपुर पहुंचेंगे. जगदलपुर में दो दिनों तक मुख्यमंत्री कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है. शहर के सभी चौक चौराहों पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है.
जिला अस्पताल में नेत्र विभाग का करेंगे लोकार्पण: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से 3:30 बजे जगदलपुर के दंतेश्वरी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. जगदलपुर पहुंचने के बाद वे सबसे पहले सर्किट हाउस जाएंगे. इसके बाद शाम 6 बजे जगदलपुर जिला अस्पताल में नेत्र विभाग का लोकार्पण करेंगे. सीएम भूपेश जगदलपुर के दलपत सागर के नजदीक बने सेहत बाजार मिलेट कैफे का भी लोकार्पण करेंगे. सर्किट हाउस में ही सीएम रात बिताएंगे.
विश्व आदिवासी दिवस समारोह में होंगे शामिल: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 अगस्त को जगदलपुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में विश्व आदिवासी दिवस समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान बस्तरवासियों को 637 करोड़ से ज्यादा रुपयों की सौगात सीएम देंगे. जिनमें 486 करोड़ 70 लाख के 1838 कार्यों का भूमिपूजन और 150 करोड़ 32 लाख के 462 कार्यों का लोकार्पण करेंगे.
धूमधाम से मनाते हैं विश्व आदिवासी दिवस: छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. बस्तर के आदिवासी हर साल 9 अगस्त को धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाते हैं. हाल ही में बस्तर के आदिवासी विधायक और नेता मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुंचे थे और मुख्यमंत्री को विश्व आदिवासी दिवस समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था. उनके न्यौता को स्वीकार कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विश्व आदिवासी दिवस समारोह में शामिल होने जा रहे हैं.