जगदलपुरः स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश में कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं और जगदलपुर में भी निगम प्रशासन शहर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए पूरी कोशिश करने का दावा करता है. इसी दावे के चलते स्वच्छ भारत अभियान के तहत जगदलपुर नगर निगम को केंद्र से अवार्ड भी मिल चुका है. विपक्ष ने निगम प्रशासन पर कचरे की डंपिंग को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
दरअसल जगदलपुर शहर के कंगोली इलाके में लंबे समय से शहर का पूरा कचरा खुले में ही डंप किया जा रहा है. आस-पास रहने वाले लोगों ने कई बार इसकी शिकायत निगम प्रशासन से की है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे कचरे के कारण सड़क से गुजरने वालों को तो परेशानी होती ही है और आसपास रहने वालों का अब घर से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है. निगम की इस लापरवाही के कारण आवारा मवेशियों के जान पर भी बन आई है.
निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
इस मामले को लेकर नगर निगम में भाजपा के पार्षद सत्ता पक्ष को लगातार घेर रहे हैं. निगम में नेता प्रतिपक्ष संजय पांडेय ने कहा कि निगम द्वारा 25-30 लाख की इंसिलेटर मशीन खरीदी गई, लेकिन अब तक उसका उपयोग नहीं किया गया और मशीन कहां इसकी जानकारी नगर निगम की ओर नहीं मिल पा रहा है.
पढ़ेंः-प्रमोशन रोके जाने से मायूस सरकारी कर्मचारी, फैसला वापस लेने की मांग
दूसरी ओर इस मामले में महापौर सफिरा साहू ने कहा कि हो सकता है कि यह निगम कर्मचारियों की गलती हो लेकिन अब व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाएगा और वहां रह रहे लोगों को इस कचरे से किसी तरह की दिक्कत न हो इसका प्रयास किया जाएगा.