जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेजी से कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. बस्तर संभाग के कांकेर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद बस्तर पुलिस ने जिले में चौकसी बढ़ा दी है. रविवार को जिले से लगे सभी राज्यों की सीमाओं में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. साथ ही प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग और जांच कराई जा रही है. वहीं शहर में भी सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए और सभी लोगों को मास्क लगाने के निर्देश दिए गए हैं. लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
बस्तर के एसपी दीपक झा ने बताया कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक के बाद एक कोरोना से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. साथ ही कांकेर में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बस्तर जिले को पूरी तरह से अलर्ट किया गया है. शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक पूरी तरह से कर्फ्यू लगा दिया गया है. ग्रीन जोन के तहत मिली छूट में किसी तरह की लापरवाही ना हो इसके लिए शहर में चौकसी भी बढ़ा दी गई है. शहर में पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है. बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है.
पढ़ें: गन्ना खरीदी में सूरजपुर बना छत्तीसगढ़ में नंबर वन
मामले में एसपी ने कहा कि बस्तर जिले से दो सीमाएं लगती है. जिसे ध्यान में रखते हुए सभी सीमाओं की जांच को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही बस्तर से होते हुए दूसरे राज्यों में जाने वाले प्रवासी मजदूरों को किसी तरह की दिक्कत ना हो और उन्हें सुरक्षित यहां से भेजा जा सके इसके लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है. SP ने कहा कि अब तक जिले में 3 हजार से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है. लेकिन अब तक एक भी व्यक्ति कोरोना के संपर्क में नहीं आया है. दूसरे राज्यों में मजदूरी के लिए गए सैकड़ों मजदूर वापस अपने घर बस्तर लौट रहे हैं. ऐसे में सभी को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन भी हो रहा है.