बस्तर: जगदलपुर में एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत भाजपा आंध्र प्रदेश संस्कृति महोत्सव का आयोजन कर रही है. इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के अलावा आंध्र प्रदेश के कलाकार भी शामिल होंगे. इस दौरान छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की संस्कृति की झलक सांकृतिक प्रस्तुतियों के जरिये प्रस्तुत की जायेगी. साथ ही दक्षिण भारतीय वादयंत्रो के द्वारा मंगलवादन होगा.
पटेल की 140 वीं वर्षगांठ के अवसर विशेष कार्यक्रम: कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक श्रीनिवास राव मद्दी ने बताया कि "राष्ट्रीय एकता के मुख्य सूत्रधार रहे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 140 वीं वर्षगांठ के अवसर विशेष आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत इस कार्यक्रम की शुरुआत की है. पीएम ने भारत की एकता अखंडता एवं संस्कृति एकता को लेकर प्रतिबद्धता जताई है. अलग अलग प्रदेशों की सांस्कृतिक संबंधों के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में एकता को बढ़ावा दिया जा रहा है.
जगदलपुर में 24 जनवरी को होगा आयोजन: श्रीनिवास राव मद्दी ने बताया कि "छत्तीसगढ़ प्रदेश में इसके तहत पहला आयोजन बस्तर में किया जाना सुनिश्चित किया गया है. आगामी 24 जनवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री डी पुरंदेश्वरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, आंध्र प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष डी सोमा राजू सहित अन्य भाजपा के बड़े नेता शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Assembly Elections 2023: टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, कहा "भाजपा कभी ज्वाइन नहीं करूंगा"
देश की एकता को बढ़ावा देना है उद्देश्य: श्रीनिवास राव मद्दी ने बताया कि "इस योजना का मुख्य उद्देश्य मौजूदा संस्कृति संबंधों के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में एकता को बढ़ावा देना है. ताकि देश के अलग-अलग भाग में रह रहे लोगों को आपस में एक दूसरे से जोड़ सकें. जिससे भाषा, इतिहास, संस्कृति, ज्ञान, विज्ञान आदि को जानना और समझना है. देश के नागरिकों में राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक एकता का उत्कृष्ट भाव जागृत करना है. भारतीय जनता पार्टी एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत विभिन्न प्रांतों के स्थापना दिवस और प्रमुख त्योहारों को पूरे देश में उत्साह पूर्वक आयोजित करने का निश्चय किया है.