जगदलपुर : शहर के चार ठिकानों पर आईटी विभाग की छापेमार कार्रवाई देर रात तक जारी रही. शुक्रवार सुबह से ही आईटी टीम ने शहर के नामचीन हार्डवेयर कारोबारी प्रकाश हार्डवेयर, अविनाश चिखलीकर समेत दो ठेकेदार रूपेश झा और गुलजार सिंह के ठिकानों पर दबिश दी थी.
यह टीम देर रात तक सभी के ठिकानों पर दस्तावेज की जांच करती रही. जानकारी के मुताबिक जांच के दौरान कुछ कारोबारियों के ठिकानों से नकद सहित करोड़ों रुपए की ज्वेलरी और बैंक खाते मिले हैं. इन सभी की जांच करने के साथ ही रसीदों का मिलान किया जा रहा है.
जांच में अधिकारियों को टैक्स चोरी करने के लिए कारोबारियों द्वारा कच्ची रसीद को उपयोग किए जाने के भी सबूत मिले हैं. दस्तावेजों की जांच के दौरान भारी संख्या में रसीदें और डायरियां मिली है. जिनका उल्लेख खाताबही और उनके द्वारा बनाई जानी वाली बैलेंस शीट में नहीं किया गया है.
टैक्स चोरी के संबंधित दस्तावेज मिले
बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में लाखों रुपए की टैक्स चोरी के संबंधित दस्तावेज आईटी विभाग के अधिकारियों को मिले हैं. लेनदेन के दस्तावेज, कंप्यूटर और स्टॉक रजिस्टर की जांच चल रही है. जिसमें करोड़ों रुपए का लाभ अर्जित करने के बाद भी कारोबार में नुकसान होना दिखाया जा रहा था.
आयकर विभाग के निशाने पर थे रसूखदार
आयकर विभाग में जमा किए जाने वाले रिटर्न भी पिछले कुछ समय से कम जमा किया जा रहा था. टर्नओवर कम होने के बाद भी करोड़ों रुपए के कच्चे माल की खरीदी करने पर ये चारों ही रसूखदार आयकर विभाग के निशाने पर आ गए थे. जिसके बाद इनके ठिकानों पर छापेमार की कार्रवाई की गई.
2 दिनों तक जगदलपुर में रहेगी टीम
आईटी विभाग की टीम के शहर में दबिश देने के बाद बाकी रसूखदारों में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि यह टीम 2 दिनों तक जगदलपुर में ही रहेगी. हालांकि अब तक अन्य ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की जानकारी नहीं मिल पाई है.