ETV Bharat / state

Horrific Road Accident In Jagdalpur: जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रेलर की हुई टक्कर, दो लोगों की मौत - जगदलपुर जिला प्रशासन

Horrific Road Accident In Jagdalpur जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक यात्री बस और ट्रेलर की आमने सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हैं Jagdalpur News

Horrific Road Accident In Jagdalpur
जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 29, 2023, 8:07 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 9:34 PM IST

जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा

जगदलपुर: बस्तर के नेशनल हाईवे पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां एक यात्री बस और ट्रेलर की आमने सामने टक्कर हो गई. इस भीषण दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला यात्री और और एक बाइक सवार है.12 से ज्यादा लोग हादसे में घायल हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

बीजापुर से आ रही थी यात्री बस (Bus and truck collide in Jagdalpur): बस्तर जिला प्रशासन ने हादसे की पुष्टि की है. जिला प्रशासन ने कहा कि एक यात्री बस शुक्रवार को बीजापुर से जगदलपुर की तरफ आ रही थी. जबकि ट्रेलर वाहन जगदलपुर से गीदम की ओर जा रहा था. इस दौरान बस्तानार ब्लॉक के किलेपाल में दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई. यह हादसा इतनी भयानक थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना में एक महिला यात्री की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक बाइक सवार दोनों वाहनों की चपेट में आ गया. जिसकी वजह से उसने भी दम तोड़ दिया.

जगदलपुर हादसे के घायलों का हो रहा इलाज

"हम बीजापुर से बस में सवार होकर जगदलपुर के लिए निकले थे. इसी दौरान किलेपाल के पास एक ट्रेलर वाहन का बैलेंस बिगड़ा. उसके बाद ट्रेलर वाहन बस से टकरा गया. इस टक्कर के कारण एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. उसके बाद मेरी मम्मी घायल हो गई. हमे राहगीरों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है": अमृता तेलम, घायल यात्री

बस में सवार थे 35 से ज्यादा यात्री: चश्मदीदों के मुताबिक बस में 35 से ज्यादा यात्री सवार थे. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. सड़क पर लोग चीख पुकार मचाने लगे. यात्रियों की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे. फिर यात्रियों की मदद की गई. सबको अस्पताल पहुंचाने का काम किया गया. पुलिस को खबर की गई. मौके पर राहत बचाव कार्य करने के बाद जगदलपुर जिला प्रशासन की टीम अस्पताल में मौजूद है. घायलों का इलाज डिमरापाल अस्पताल में चल रहा है.

"कोडेनार थाना क्षेत्र में यात्री बस और ट्रेलर के बीच गंभीर भिड़ंत हुई है. जिसमें सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं इस हादसे में 14 लोग घायल हैं. जिन्हें उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं 2 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिन्हें रायपुर रेफर करने की तैयारी भी की जा रही है.": ऐश्वर्य चंद्राकर, एसडीओपी, केशलूर

Bilaspur Road Accident: बिलासपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में भाई बहन की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम, प्रशासन ने की मुआवजे की घोषणा
Bemetra Accident: बेमेतरा में हाइवा ने मजदूरों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, 2 महिलाओं की मौत 9 घायल
Gariaband Road Accident: गरियाबंद में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ का हंगामा, गांव में तनाव

करीब 12 से ज्यादा लोग हुए घायल: इस सड़क हादसे में करीब 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों के इलाज में डिमरापाल अस्पताल की टीम लगी हुई है. इस दुर्घटना में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.

जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा

जगदलपुर: बस्तर के नेशनल हाईवे पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां एक यात्री बस और ट्रेलर की आमने सामने टक्कर हो गई. इस भीषण दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला यात्री और और एक बाइक सवार है.12 से ज्यादा लोग हादसे में घायल हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

बीजापुर से आ रही थी यात्री बस (Bus and truck collide in Jagdalpur): बस्तर जिला प्रशासन ने हादसे की पुष्टि की है. जिला प्रशासन ने कहा कि एक यात्री बस शुक्रवार को बीजापुर से जगदलपुर की तरफ आ रही थी. जबकि ट्रेलर वाहन जगदलपुर से गीदम की ओर जा रहा था. इस दौरान बस्तानार ब्लॉक के किलेपाल में दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई. यह हादसा इतनी भयानक थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना में एक महिला यात्री की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक बाइक सवार दोनों वाहनों की चपेट में आ गया. जिसकी वजह से उसने भी दम तोड़ दिया.

जगदलपुर हादसे के घायलों का हो रहा इलाज

"हम बीजापुर से बस में सवार होकर जगदलपुर के लिए निकले थे. इसी दौरान किलेपाल के पास एक ट्रेलर वाहन का बैलेंस बिगड़ा. उसके बाद ट्रेलर वाहन बस से टकरा गया. इस टक्कर के कारण एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. उसके बाद मेरी मम्मी घायल हो गई. हमे राहगीरों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है": अमृता तेलम, घायल यात्री

बस में सवार थे 35 से ज्यादा यात्री: चश्मदीदों के मुताबिक बस में 35 से ज्यादा यात्री सवार थे. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. सड़क पर लोग चीख पुकार मचाने लगे. यात्रियों की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे. फिर यात्रियों की मदद की गई. सबको अस्पताल पहुंचाने का काम किया गया. पुलिस को खबर की गई. मौके पर राहत बचाव कार्य करने के बाद जगदलपुर जिला प्रशासन की टीम अस्पताल में मौजूद है. घायलों का इलाज डिमरापाल अस्पताल में चल रहा है.

"कोडेनार थाना क्षेत्र में यात्री बस और ट्रेलर के बीच गंभीर भिड़ंत हुई है. जिसमें सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं इस हादसे में 14 लोग घायल हैं. जिन्हें उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं 2 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिन्हें रायपुर रेफर करने की तैयारी भी की जा रही है.": ऐश्वर्य चंद्राकर, एसडीओपी, केशलूर

Bilaspur Road Accident: बिलासपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में भाई बहन की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम, प्रशासन ने की मुआवजे की घोषणा
Bemetra Accident: बेमेतरा में हाइवा ने मजदूरों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, 2 महिलाओं की मौत 9 घायल
Gariaband Road Accident: गरियाबंद में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ का हंगामा, गांव में तनाव

करीब 12 से ज्यादा लोग हुए घायल: इस सड़क हादसे में करीब 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों के इलाज में डिमरापाल अस्पताल की टीम लगी हुई है. इस दुर्घटना में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.

Last Updated : Sep 29, 2023, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.