जगदलपुर: बस्तर में पिछले एक सप्ताह से बारिश का कहर जारी है. बुधवार को भी सुबह से जिले में तेज बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के पानी की वजह से शहर के 6 से ज्यादा रास्ते जलमग्न हो गए हैं. जिससे आवागमन भी पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.
सुबह से ही हो रही तेज बारिश के चलते शहर के गंगामुंडा, रमैया वार्ड, सनसिटी कॉलोनी और शहीद पार्क इलाकों में पानी भर गया है. बारिश की वजह से जहां लोगों का अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं जिले में लगातार बारिश की वजह से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. इंद्रावती नदी खतरे के निशान तक पहुंचने वाली है.
मौसम विभाग का कहना है कि सुबह से ही जिस तरह से जिले में तेज बारिश हो रही है ऐसे ही शाम तक अगर बारिश जारी रहेगी तो जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. वहीं तेज बारिश की वजह से इंद्रवती नदी भी उफान पर है. नदी के तट से लगे बस्तियों को भी खाली कराना पड़ सकता है. तेज बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले से ही बस्तर में अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें-बाढ़ का कोहराम: बिसालपुर के 10 से ज्यादा गांवों में भरा पानी, हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन
अगले 48 घंटे भारी बारिश की आशंका
निगम की बाढ़ आपदा नियंत्रण टीम भी जगह-जगह का मुआयना भी कर रही है. ताकि बाढ़ की स्थिति से निपटा जा सके. वहीं शहर के कई वार्डों में भी लबालब पानी भर गया है. मौसम विभाग के मुताबिक बस्तर में आगामी और 48 घंटे तक ऐसे ही तेज बारिश होने की आशंका है.